Saturday, 28 March 2020

NT24 News : प्रशासन रेलवे के जंगलों में बसे परिवारों का रखे खियाल......

प्रशासन रेलवे के जंगलों में बसे सैकड़ों परिवारों का भी रखे खियाल 
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
चंडीगढ़ रेलवे डिपार्टमेंट और चंडीगढ़ प्रशासन से प्रार्थना है कि जो रेलवे जंगलों के अंदर में सैकड़ों परिवार ,आज 5 दिनों से पड़ा हुआ है जो रोटी के लिए तड़प रहा है बाल बच्चे समेत उनके ऊपर भी कोई ना कोई व्यवस्था किया जाए  सब लोग बहराइच उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं  अपने गांव जाना चाहते हैं और नहीं तो कह रहे हैं कि हमारे को प्रॉपर रोटी मिलती रहे कि हम और हमारे बच्चे यहां पर जी सकें मेरी इसके अलावा जितने दानी सज्जन है उनसे भी प्रार्थना है कि इन गरीबों के ऊपर भी ध्यान दिया जाए जो भी जंगलों के अंदर में इस आपदा में अपने बाल बच्चे समेत रह रहे हैं इनको कोई भीख भी नहीं दे रहा है जैसे कि इन लोगों से बात करने पर पता चला कि हम लोग मौली जागरण के अंदर में रोटी मांगने घर में गए थे वहां दूर से ही लोग यह कर हटा दे रहे हैं कि हटो हटो अभी तो बीमारी है तो मेरी सब से प्रार्थना है कि यह जो रेलवे स्टेशन के साथ जंगलों में गरीब बैठे हुए हैं उनको भी रोटी की व्यवस्था कराई है बाकी हम लोग भी अपने स्तर पर लगे हुए हैं जितना हो सकता है उतना कर रहे हैं । 

No comments: