चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने रिक्शा और रेहड़ी
चालकों में डीआईजी सशांक आनंद के साथ बांटे राशन के 100 बैग
विनय कुमार
चंडीगढ़
भारत वर्ष में कोरोना वायरस के संक्रमण का पूरी तरह से कहर है।
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार शाम पांच बजे सेक्टर 22 में एन,आर,आई महेश
शर्मा डिस्ट्ररिक हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर राजीव कुमार एवं डीआईजी ट्रैफिक शशांक आनंद की मौजूदगी में रिक्शा व रेहरी चालकों में 100
के करीब राशन के पैकेट वितरित किए । जिसमें आटा चावल सरसों का तेल
दाल और मसाले थे । वही डीआईजी ट्रैफिक ने बताया कि पुलिस शहर में गरीब परिवार के
लोगों को लगातार खाने पीने का सामान और राशन वितरित कर रहे हैं। उनका मकसद है कि
शहर में कोई भी भूखा ना सोए। वहीं रोड एंड सेफ्टी सेल के डीएसपी जसविंदर सिंह ने
बताया कि उन्होंने अपने सभी पुलिस कर्मियों के सहयोग से रिक्शा व रेहरी चालकों को
कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में जागरूक किया । साथ ही सभी को मास्क लगाकर रखने
को कहा, अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोएं । सैनिटाइज करें । सोशल
डिस्टेंस का ध्यान रखें । प्रशासन द्वारा दिए गए आदेशों की पालना करें। इस मौके पर
सेक्टर 23 चिल्ड्रन ट्राई पार्क की महिला सब इंस्पेक्टर
चंद्रमुखी मान और चिल्ड्रन ट्रेफिक पार्क का पूरा स्टाफ मौजूद था ।
No comments:
Post a Comment