Monday, 20 April 2020

NT24 News : छ: वर्षीय नन्हे बद्राक्ष ने पीएम केयर फंड......

छ: वर्षीय नन्हे बद्राक्ष ने पीएम केयर फंड में दिया अपना पिग्गी बैंक
बद्राक्ष ने अरुण सूद के माध्यम से देश की झोली में डाले 1521 रुपये
लोगों से की पीएम केयर फंड में योगदान की अपील 
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़ 
पूरे देश ने कोरोना को जड़ से मिटाने के लिये अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं दूसरी ओर सोमवार को जन्मदिन मना रहे छह वर्षीय बच्चे के समर्पण के जज्बे ने लोगों की अर्पण भावना को ओर अधिक प्रेरित किया। मौका था सेक्टर 45 स्थित पहली कक्षा में पढ़ रहे बद्राक्ष सिंह का जो कि अपना जन्मदिन मना रहा था। बच्चे ने इस यादगार मौके का मनाने की जगह भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद को फोन कर अपने पिग्गी बैंक में बचाये पैसों को प्राईम मिनिस्टर केयर फंड में दान स्वरुप देने का मन बनाया। बद्राक्ष के इन कोमल भावों को समझने और स्वयं उसे आर्शीवाद देने के लिये लिये अरुण सूद ने कतई देर नहीं लगाई और उससे मिलने उसके घर पहुंच गये। बद्राक्ष ने बताया की वे रोजाना टीवी और अपनी मम्मी द्वारा बताये जा रहे देश की कोविड 19 के खिलाफ लड़ी जा रही जंग को समझता है।  इस अवसर पर बद्राक्ष ने अपनी मां रजनी ठाकुर की मदद से बचाये हुये अपने कुल 1521 रुपयों को पेटीएम द्वारा पीएम केयर फंड में दिये और वचन दिया कि वह इस अभियान में अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगा। पूरी तरह से भावुक अरुण सूद ने बद्राक्ष के इस योगदान को पूरे शहर के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताया और लोगों से आहवान किया वे इस इस संकट के समय दिल खोलकर पीएम केयर फंड में अपना योगदान दें। 
भाजपा अध्यक्ष ने इस अवसर पर अब तक पीएम केयर फंड में दिये गये योगदान करने वालो का भी आभार व्यक्त किया।


No comments: