शहर के तमाम सफाई कर्मचारियों को अब भाजपा के 6000 सैनिटाईजर्स की सौगात
कोरोना योद्धाओं का ‘आभार व्यक्त’
की कड़ी में चंडीगढ़ पुलिस के बाद सफाई कर्मचारियों को भेट किये
सैनिटाईजर्स
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
कोरोना वायरस के भयंकर दौर में शहरवासियों को स्वच्छता
का आभास प्रदान करवाने तथा सिटी ब्यूटीफुल की खूबसूरती को कायम रखने में जुटे सफाई
कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये चंडीगढ़ भाजपा ने नगर निगम को करीब छह
हजार से भी अधिक सैनिटाईजर्स का एक ट्रक भेंट किया। मंगलवार को सेक्टर 17
स्थित नगर निगम कार्यालय में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने चंडीगढ़ की मेयर राज
बाला मलिक को एमसी कमीशनर कमल किशोर यादव और सीनियर डिप्टी सीनियर मेयर रवि कांत
शर्मा की मौजूदगी में सैनिटाईजर्स भेंट किये। प्राप्त हुये सैनिटाईजर्स शहर के
तमाम कच्चे और पक्के 5200 सफाई कर्मचारियों सहित डोर टू डोर
गारबेज पिकर्स और कूड़ा बिनने वालों में वितरित किये जायेंगें। कोरोना युद्धाओं के
जज्बे को सलाम और उन्हें अधिक सशक्त बनाने की कड़ी में चंडीगढ़ भाजपा का यह दूसरा
प्रयास था जिसके अंतर्गत रविवार को पार्टी ने 7000 से भी
अधिक सैनिटाईजर्स चंडीगढ़ पुलिस को सपूर्द किये थे। अरुण सूद ने इस अवसर पर कहा कि
चंडीगढ़ भाजपा कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में कोई कसर नहीं छोड़ रही है फिर वह
चाहे पार्टी द्वारा स्थापित की गई करीब 50 रसोईयों के माध्यम
से रोजाना 75 हजार फूड पैकेट्स तैयार करना हो या फिर जरुरमंदो
को सूखा राशन उपलब्ध करवाना हो। पार्टी इन से भी उपर कोरोना के विरुद्ध सबसे बड़ा
हत्यार मास्क को स्वयं बनाकर लोगों में बांट रही है। ओर साथ ही पीजीआई और जीएमसीएच
सेक्टर 32 स्थित ब्लड बैंकों में खून की कमी को पार्टी
वर्कर्स द्वारा पूर्ति कर रही है। लोगों के साथ साथ प्रशासन को राहत प्रदान करवाने
में पार्टी संकट के टलने तक जुटी रहेगी। वहीं दूसरी ओर मेयर राजबाला मलिक ने
पार्टी का धन्यवाद करते हुये कहा कि इन सैनिटाईजर्स के माध्यम से सफाई कर्मचारी अपने
आप को ओर अधिक सुरक्षित महसूस कर सकेंगें। इस अवसर पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्यपाल
जैन, दिनेश शर्मा, चन्द्रशेखर, रामबीर भट्टी, महेन्द्र निराला आदि शामिल हुये।
No comments:
Post a Comment