कोरोना से बचाव और शहर भर में सड़क पर न निकले लोग लगाया नाका
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
बलविंदर
भारत भर में, कोरोना वायरस के चलते, लॉक डाउन किया गया है, और कर्फ्यू जैसा माहौल बन गया है। इसी के चलते चंडीगढ़ प्रशासन, एवं पुलिस प्रशासन पिछले 22 तारीख से लगातार शहर पर अपना नियंत्रण बनाए रखे हुए हैं। किसी भी व्यक्ति, महिला और बच्चों को बेकार में ही घरों से बाहर निकलने पर मना किया जा रहा है। जिसके लिए शहर भर में नाके लगाए गए हैं। पुलिस विभाग सख्ती व नरमी के साथ लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने से मना कर रही है। कानून का पालन ना करने वालों के वाहनों को भी जप्त किया जा रहा है। पुलिस के इस कड़े रवैये से कहीं लोग परेशान भी है, तो कहीं रात के वक्त यही पुलिस जब जरूरतमंद लोगों को खाना पहुंचा रही है, तो लोग उन्हें दुआएं भी दे रहे हैं। ऐसा ही कुछ सेक्टर 19 थाना के प्रभारी एसएचओ, शादी लाल सारा दिन ड्यूटी निभाने के साथ साथ रात को लोगों में खाना बाँटते भी दिखाई दिए।
No comments:
Post a Comment