एन
टी 24 न्यूज़
विनय
कुमार शर्मा
चाद्निगढ़
आटो वेलफेयर एसोसीएशन ट्राईसिटी
चंडीगढ़ के अध्यक्ष एवं कॉंग्रेस नेता शशि शंकर तिवारी ,महासचिव
दीनानाथ यादव, त्रिगुण
पासवान, अरुण
कुमार, शिव
कुमार, मोहम्मद
असलम इत्यादि आटो वेलफेयर एसोसीयेशन के नेताओं ने चंडीगढ़ प्रशासन से मांग किया क़ी
जो चंडीगढ़ मे आटो चलाने क़ी अनुमति मिली हैं उसके लिए जहाँ प्रशासन का धन्यवाद किया वही इन नेताओं ने कहा क़ी
प्रशासन हम आटो वालों के साथ भद्दा मज़ाक कर रहा हैं । आज गरीब आटो वाला परेशान हैं,
वह भूखमरी के कगार पर हैं । अब प्रशासन आटो चलाने क़ी इजाजत भी दिया तो एक सवारी
बैठने क़ी ही अनुमति दी l जिस कारण आटो चालक और परेशान हो गए हैं क़ी, एक
सवारी बिठा कर आटो गैस एवं तेल का खर्चा कैसे निकाले या अपने परिवार का पेट कैसे
पाले । अध्यक्ष तिवारी ने चंडीगढ़ के प्रशासक बी. पी सिंह बदनौर एवं सलाहकार मनोज परिधा
से आग्रह किया क़ी , आटो
के अंदर मे कम से कम 3 सवारी को बैठने क़ी अनुमति दी जाए ताकि आटो वाले अपनी रोज़ी
रोटी कमा कर इस कोरोना आपदा लोकडाउन मे अपने परिवार का रोजी रोटी चला सके ।
No comments:
Post a Comment