भाजपा ने कश्मीर
में शहीद हुए 5
जवानों को दी श्रुद्धाजलि
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
भाजपा चंडीगढ़ ने कश्मीर
में शहीद हुये जवानों को दी श्रुद्धाजलि l कश्मीर के कुपुवाड़ा जिले के हंदवाड़ा
में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए 5 जवानों को जिसमें कर्नल
आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नायक राकेश कुमार, लांस नायक दिनेश सिंह,
जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर शकील कादरी शहीद हो गए l आज भाजपा चंडीगढ़ ने
इन सब शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी अरुण सूद ने दिवंगत अनुज सूद के पिता
चन्द्रकांत सूद से करीब दस मिनट तक बात की और कहा कि उनके बेटे की शहादत का देश
सदैव कृतज्ञ रहेगा। सूद ने कहा कि देश के लिये सैनिकों का बलिदान भारत कभी नहीं
भूलेगा। उन्होंनें सूद परिवार को भरोसा दिलाया कि वे भारत सरकार से इस विषय में
बात कर दिवंगत जवान को उचित सम्मान दिलवाने का पक्ष रखेंगें । भारत माता के इन वीर
सपूतों की कुर्बानी भारत कभी भी बेकार नहीं जाने देगा और इस पर भारत बहुत सख्त
कार्रवाई करेगा l पाकिस्तान फिर भी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहा परंतु भारत की
सेना का मनोबल हमेशा ऊंचा रहा है और देश को बचाने के लिए सेना हमेशा तैयार रही है
और आगे भी आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाबी कार्यवाही देती रहेगी l भाजपा प्रवक्ता
नरेश अरोड़ा ने बोला कि हमें जवानों की शहादत पर गर्व है हमें विश्वास है कि
भारतीय सेना हर परिस्थिति से निपटने के लिए सक्षम है लाकडाउन के चलते पार्टी के
अन्य नेता दिवंगत की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो सके जबकि बीजेपी प्रदेश
महामंत्री रामबीर भट्टी और बीजेपीएसई मनिमाजरा के पार्षद जगतार सिंह, मेजर
अनुज सूद कि अंतिम यात्रा में शामिल हुए l
No comments:
Post a Comment