Tuesday, 5 May 2020

NT24 News : अरुण सूद ने किताबों की सभी दुकानें........

अरुण सूद ने किताबों की सभी दुकानें खोलने का भी किया आहवान
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद ने यूटी प्रशासन से मांग की है कि वे शराब की बिक्री पर कोरोना सैस लगाकर कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग को ओर मजबूती प्रदान करे। इस दिशा में अरुण सूद ने यूटी प्रशासक से बात की है और उम्मीद जताई है प्रशासन जल्द ही शराब की बिक्री पर कोरोना सैस लगायेगा। सूद के अनुसार शराब लग्जरी आईटम है जबकि इसे कभी भी आवश्यक जरुरतों की सूची में नहीं रखा जा सकता हैै। लोग इसे अपनी खरीद क्षमता के अनुसार प्राप्त कर सकते है।  उन्होंनें कहा कि प्रशासन को चाहिये कि शराब की बिक्री पर लगाया गया अतिरिक्त सैस से प्राप्त आय के माध्यम से कोरोना महामारी की रोकथाम में खर्च करे। अरुण सूद ने अपनी एक अन्य मांग रखते हुये कहा कि स्कूलों में नये सत्र के शुरु होने से बच्चों के अभिभावकों में किताबें और स्टेशनरी खरीदने की होड़ सी लग गई है। शहर की विभिन्न किताबों की दुकानों पर उमड़ रही भीड़ से एक बार फिर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ रही है। उन्होंनें मांग कि है कि प्रशासन किताबों की दुकानों को आॅड ईवन के दायरे से बाहर रखकर यह सभी दुकानें खोलकर अभिभावकों को न केवल सुविधा प्रदान करें बल्कि लाॅकडाउन की अवधि में सोशन डिस्टेंस का भी अनुशासन गठित करे।

No comments: