Monday 18 May 2020

NT24 News : घर लौट रहे श्रमिकों के लिए लगाया लंगर............

घर लौट रहे श्रमिकों के लिए लगाया लंगर, बांटीं पानी की बोतले, चप्पलें, और बिस्कुट
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा 
चंडीगढ़ 
भाजपा कार्याकर्ताओ ने प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद की अगुवाई में सोमवार को सेक्टर 43 स्थित बस स्टैंड में श्रमिको को उनके घर वापिस भेजने की व्याव्स्था के दौरान पांच क्विंटल चना, एक हजार पानी की बोतलें, 600 जोड़ी चप्पले, 800 बिस्कुट के पैकेट वितरित किये। इसके अलावा जरुरतमंदों के लिये  भाजपा की रसोईयों में बनाये गये लंगर को भी वितरित किया गया। इस दिशा में पार्टी द्वारा नियुक्त किये गये नाडल अधिकारी शक्ति देवशाली के अगुवाई में अरुण सूद ने व्याव्स्था का दौरा कर वहां जुटे प्रबंधकों से अस्थाई शौचालय, टायलेट्स, पानी के टैंकरों को उपलब्ध करवाने के लिये कहा। उन्होंनें इस कार्य में जुटे प्रबंधकों से आहवान किया कि वे उन्हीं श्रमिकों को बुलाये जिनका टिकट कन्फर्म है जिसके चलते अफरातफरी का माहौल न बनें। इस अवसर पर महासचिव रामबीर भट्टी, पप्पू शुक्ला, हरिशंकर मिश्रा, राजविंदर सैनी, शीला नाथ गुप्ता, राजीव पांडेय, ललित चैहान आदि शामिल हुये।

No comments: