देव भूमि कुमाऊँ ट्रस्ट ने मास्क, सेनेटाइजर बांटे कोरोना से बचने के लिये किया जागरूक
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
चंडीगढ़ कोरोना महामारी से निपटने के लिए जहां एक ओर
सरकार अपनी पूरी कोशिशों में जुटे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर देव भूमि
कुमाऊँ ट्रस्ट भी मदद में लगातार अपने हाथ
बढ़ाकर सहयोग करने में पीछे नहीं हैं इसी क्रम में देव भूमि कुमाऊँ ट्रस्ट की ओर
से अति आवश्यक सेवाओं में लगे हुए नागरिक
एवं सदस्यों को सेनेटाइजर, फेसमास्क इत्यादि उपलब्ध करवाए
गए। देव भूमि कुमाऊँ ट्रस्ट के संस्थापक
जयशंकर जोशी ने बताया कि अब कोरोना वायरस से बचने व जीने की आदत बनानी पड़ेगी
ट्रस्ट से जुड़े मदन मोहन जोशी ,रमेश शर्मा ,पूरन शर्मा ,केसर सिंह बिष्ट, संजीव
सत्यावली ,कृष्णा सिंह जी लगातार अपनी सेवा सहयोग से शहर में जरूरी सामग्री अपने जीवन और उनके
संपर्क में आने वाले लोगों के जीवन सुरक्षा के लिए नि:शुल्क फेसमास्क, सेनेटाइजर इत्यादि का वितरण किया गया, ऐसा करने के
साथ ही संस्थापक जयशंकर जोशी की ओर से उन्हें इन विषम परिस्थितियों में न केवल खुद
सुरक्षित रहने बल्कि संपर्क में आने वाले सभी लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने
के लिए जागरूक भी किया ताकि सावधानी बरतते
हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। कोरोना से बचने के लिए किया
जागरूक साथ ही उन्हें कोरोना से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान
रखने, फेसमास्क और गल्वज का उपयोग करके, बार बार हाथ धोने के साथ अन्य जरूरी सावधानियां बरतने के लिए जागरूक भी
किया।
No comments:
Post a Comment