Friday, 12 June 2020

NT24 News : एमसीएम में ऑनलाइन परीक्षण श्रंखला का सफल समापन......

एमसीएम में ऑनलाइन परीक्षण श्रंखला का सफल समापन
एन टी 24 न्यूज़
संदीप 
चंडीगढ़
मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन के सामवेश समूह द्वारा आयोजित तीस दिवसीय ऑनलाइन प्रेक्टिस टेस्ट सीरीज”,  का कोविड -19 महामारी के दौरान छात्राओं की उत्कृष्टता को कायम रखने के उद्देश्य के साथ आयोजित एमसीएम कॉलेज की यह अनूठी पहल जिसमे प्रतिभागियों के विश्लेषणात्मक, तर्क और भाषा कौशल को सुधारने और इतिहास, सामायिक मामलों, सामान्य विज्ञान, सूचना और प्रौद्योगिकी जैसे अन्य महत्वपूर्ण विषयों के ज्ञान को समृद्ध करके उन्हें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करना था । इस अभ्यास श्रृंखला छात्राओं को अपने निवास स्थान पर ही रहकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का अवसर मिला। प्रतिभागियों ने भी इस अभ्यास श्रंखला में उत्साहपूर्वक भाग लिया। योग्यता एवं गुणवत्ता के आधार पर इक्कीस छात्राओं को स्टार परफॉर्मरघोषित किया गया एवं उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। इस परीक्षण श्रृंखला को इस तरह तैयार किया गया था जिससे कि यह सभी संकायों और कक्षाओं की छात्राओं के लिए प्रासंगिक हो तथा इसके प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए थे। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने कहा की कोरोनोवायरस संकट के दौरान भी कॉलेज की शिक्षण व्यवस्था बाधित न हो इसके पूरे प्रयास किये गए। एमसीएम डीएवी कॉलेज अपने शिक्षण प्रसार के उद्देश्य के लिए सदैव प्रतिबद्ध है । उन्होंने कहा कि रचनात्मक तरीके से लॉकडाउन समय का उपयोग करने तथा छात्राओं के ज्ञान एवं कौशल को निखारने के लिए कॉलेज ने विभिन्न ऑनलाइन गतिविधियां डिजाइन की हैं।

No comments: