Saturday, 20 June 2020

Nt24 News : फैदां निजामपुर सभी निवासियों को मिले पीने ....

फैदां  निजामपुर सभी निवासियों को मिले पीने 
का स्वच्छ पानी : तिवारी
स्वच्छ पानी ना मिलने एवं घर-घर कनेक्शन क़ी मांग को लेकर फैदा निवासियों नें किया प्रदर्शन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चण्डीगढ़
चण्डीगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी शशिशंकर तिवारी ने आरोप लगाया है कि फैदां-निजामपुर (वार्ड नंबर 23 ) चण्डीगढ़ में निवासी आज भी दूषित हेन्ड पंप का पानी पीने को मजबूर हैं। एक तरफ चंडीगढ़ नगर निगम विभाग नें स्पष्ट तौर पर यहां के निवासियों को सचेत कर दिया हैं कि आप लोग हेन्ड पंप से जो पानी पी रहे हो वह दूषित हैं और उस से जानलेवा बीमारी भी हो सकती है लेकिन दूसरी तरफ स्वच्छ पानी सप्लाई ना होने के कारण तकरीबन 700 घर उस दूषित हेन्ड पंप का पानी पीने को मजबूर हैं। तिवारी नें कहा कि फैदां-निजामपुर नाला इस पार और उस पार के दो भागों मे बँटा हुआ हैं । प्रशासन नें तो एक तरफ पानी क़ी पाइप लाईन बिछा कर स्वचछ पानी देने का व्यवस्था कर दी लेकिन दूसरी तरफ 700 घर आज भी हेन्ड पंप का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। कांग्रेस नेता एस. एस तिवारी एवं ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष वार्ड नंबर 23 सरदार हरजिंदर सिंह बावा ने प्रशासन के आला अधिकारियों  से मांग की कि सभी फैदां-निजामपुर वासियों को घर-घर स्वच्छ पानी  का सप्लाई दी जाए ताकि लोग जानलेवा बीमारियों से बच सके। तिवारी एवं हरजिंदर बावा ने कहा कि जबसे नगर निगम पर भाजपा का शासन हुआ है भाजपा के पार्षद अपनी वार्ड क़ी समस्याएं सुलझाने मे असफल साबित हो रहे हैं। इस अवसर पर तिवारी-बावा ने फैदां-निजामपुर निवासियों के साथ मिलकर भाजपा शासित नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासियों नें कहा कि जबसे वार्ड नंबर 23 मे भाजपा के पार्षद को जिताया है, तबसे जीतने के बाद वह इस तरफ देखने भी नही आते। हम लोगो नें इनको जीता कर गलती कर ली हैं व इसे भविष्य मे नही दोहराएंगे। स्थानीय निवासियों मेवा राम, धर्मपाल, गुरमुख सिंह, गुरमीत सिंह, दीपचंद, गुरप्रीत सिंह, जिले खान, मिंटू, अमरजीत सिंह, सहदेव कुमार इत्यादि ने प्रदर्शन में भाग लिया।


No comments: