कार की अर्थी बनाकर पेट्रोल,डीजल
की बढ़ती कीमतों के खिलाफ किया प्रदर्शन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
चंडीगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की ओर दीपा अस्धीर दुबे
की अध्यक्षता में चंडीगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की महिलाओं ने काले कपड़े पहन कर
सेक्टर 15 में पेट्रोल,डीजल
की बेतहाशा बढ़ती कीमतों के खिलाफ कार की अर्थी निकालकर प्रदर्शन किया। दीपा
दूबे ने कहा कि जब कच्चे तेल के दाम उच्चतम स्तर पर थे तब कांग्रेस सरकार कम कीमत
पर जनता को पेट्रोल-डीजल मुहैया करवा रही थी। आज कच्चे तेल के दाम न्यूनतम स्तर पर
हैं; फिर भी भाजपा सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतें
बढ़ाकर जनता को ठगने का काम कर रही है।
आपकी खबर एन टी 24 न्यूज़ " you tube " चैनल पर भी केवल इस न्यूज़ लिंक को क्लिक करें
उनका यह भी मानना है कि 6 साल पहले अर्थव्यवस्था ने गोते लगाने शुरू किए थे। आज तक अर्थव्यवस्था
हिचकोले खा रही है। ड्राइवर की अनुभहीनता, अज्ञानता और
अहंकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था की गाड़ी को पूरी तरह पटरी से उतार दिया। उन्होंने
यह भी कहा कि जब से एनडीए सरकार आई है तब से तेल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है।
खास तौर पर पिछले डेढ़ महीने में यह कीमतें बेमिसाल तौर पर बढ़ चुकी है जबकि
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत न्यूनतम दर पर है। लोगों का पैसा इस
तरीके से लूट कर सरकार अपना खजाना भर रही है । जहां इस कच्चे तेल के दरों की कमी
का फायदा जनता तक पहुंचना चाहिए था वही इस सरकार ने उत्पाद कर एवं अन्य करो की वृद्धि करके इस महंगाई के दौर में
आम जनता के सिर पर बोझ दुगुना कर दिया है। सरकार को शायद यह लगता है कि वह अपनी
मनमानी खास करके इस लॉकडाउन के समय आराम से कर सकती है क्योंकि शायद कोई आवाज नहीं
उठा पाएगा। पर जनता सब देख रही है और जनता ही मोदी जी को आईना दिखाएगी। इस मौके पर
चंडीगढ़ कांग्रेस कमेटी मेंबर विनोद शर्मा, ममता राणा और
चंडीगढ़ महिला कांग्रेस से ज्योति हंस, रमा शर्मा , रानों देवी कांदा टंडन, नीलिमा ,सोनाली पंडित, स्नेहा सिंह, चेतना
नुर, राधा रानी, चंचल माही ,दीपा ,पूजा, नीता ,बुशरा ,पिंकी, मोना, सविता, माधवी दुबे, यूथ
कांग्रेस अध्यक्ष लव कुमार एवं अश्विनी ,कमी , वार्ड नंबर 2 से जावेद अली ,विकी
कनौजिया, सुनील सूद, मुकेश चौहान,
राकेश चौहान, गुरलाल ,राकेश
वर्मा ,रुपेश , के. एल. बंसल कस्तूरी
लाल, अरुण गर्ग, रवि शाह, नीरज ,साहिल दुबे,मनु, बिल्लू, दीपक
लुभाना, धीरज गुप्ता, सुखदेव आदि शामिल
थे।
No comments:
Post a Comment