Thursday, 2 July 2020

NT24 News : सीनियर डिप्टी मेयर से मिला सबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन...........

सीनियर डिप्टी मेयर से मिला सबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन इंटक का प्रतिनिधिमंडल
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
सेक्टर 22 सुलभ शौचालय से निकाले गए सफाई कर्मचारी एवं उनकी तनख्वाह को लेकर चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन इंटक का प्रतिनिधिमंडल सीनियर डिप्टी मेयर से मिला" चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन इंटक का प्रतिनिधिमंडल जिसमें फेडरेशन संयोजक राकेश कुमार प्रधान चरणजीत सिंह ढींडसा, महासचिव रंजीत मिश्रा एवं प्रवक्ता सुखबीर सिंह ने सीनियर डिप्टी मेयर रविकांत शर्मा से सेक्टर 22 शास्त्री मार्केट से पब्लिक टॉयलेट पर कार्यरत सफाई कर्मचारी वर्करों की तनख्वाह एवं उनको नौकरी से निकाले जाने के मुद्दे पर 2 घंटे बैठकर बातचीत की और सीनियर डिप्टी मेयर रवि कांत शर्मा ने बताया कि आज सभी वर्करों को तनख्वाह दे दी जाएगी और निकाले हुए सफाई कर्मचारियों को अगले हफ्ते तक फिर से नौकरी पर रख लिया जाएगा और इसी दौरान सीनियर डिप्टी मेयर रविकांत शर्मा से आउटसोर्सिंग वर्करों के लिए समान काम समान वेतन के मुद्दे पर बातचीत हुई उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी ओर से प्रशासन एवं सरकार के समक्ष इस मुद्दे को  रखा जाएगा ताकि आउटसोर्सिंग वर्करों को समान काम का समान वेतन मिल सके आज की इस मीटिंग में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान रजिंदर मोहन शर्मा एवं सुलभ शौचालय प्रधान किरण बाला ग्रुप डी एजुकेशन यूनियन चेयरमैन चंद्रभान भी शामिल हुए.

No comments: