देश के 80 करोड़ गरीब भाई-बहनों को नवंबर माह के अंत तक
मिलेगा मुफ्त अनाज: भाजपा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
"प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने देश के 80 करोड़ गरीब भाई-बहनों को नवंबर
माह के अंत तक मुफ्त अनाज उपलब्ध करवाए जाने की घोषणा की है जिसके लिए वे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं | इस
योजना से चंडीगढ़ के करीब 64 हजार गरीब परिवारों को पिछली बार
की तरह इस बार भी नवंबर माह तक मुफ्त अनाज मिल पायेगा | प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी गरीबों के वाकई मसीहा हैं | "यह बात
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने वीरवार को पार्टी
कार्यालय कमलम में आयोजित एक पत्रकारवार्ता के दौरान कही | उन्होंने
कहा कि इस योजना के तहत नवंबर के अंत तक अब चंडीगढ़ में भी लगभग 2.5 से लेकर 3 लाख के करीब गरीब भाई और बहनों को
प्रत्येक माह 1 किलो चने की दाल और 5-5 किलो गेहूं या चावल, 1 किलो चना मुफ्त दिया जाएगा |
उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच है
कि अनलॉकडाउन 2 को उस समय लागू किया गया जब गरीब जनता अभी
अपने पैरों पर खड़े होने लगी है और जुलाई माह में बरसात भी शुरू हो रही है ऐसे में
देश का किसान भी फसलों की बुआई के लिए अपने खेत खलियान तैयार करता है | इन सभी लोगों की भावना और उनके भविष्य में खाने की चिंता को लेकर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली, छठ पूजा, ओणम आदि सभी त्योहारों को देखते हुए उपरोक्त निर्णय लिया और नवंबर माह तक
अब हर गरीब के घर का चूल्हा जलने की व्यवस्था की | उन्होंने
कहा कि मोदी सरकार अब पूरे भारत के लिए एक राशन-कार्ड की व्यवस्था भी हो रही है
यानि एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड । इसका सबसे बड़ा लाभ उन
गरीब साथियों को मिलेगा, जो रोजगार या दूसरी आवश्यकताओं के
लिए अपना गांव छोड़कर के कहीं और जाते हैं | उन्होंने कहा कि
इन योजनाओं से चंडीगढ़ के गरीब लोगों को भी सीधा सीधा लाभ मिलने वाला है जिसके लिए
वे सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के लिए आभार व्यक्त करते हैं | इस से पूर्व भी पार्षदों के माध्यम से लगभग 61 हजार
घरों को सीधा सीधा खाद्य विभाग द्वारा राशन वितरित किया गया था |
No comments:
Post a Comment