Friday 10 July 2020

NT24 news : फेफड़े के कैंसर के रोगी को मिला नया जीवन.....

फेफड़े के कैंसर के रोगी को मिला नया जीवन
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा 
मोहाली 
दाहिने फेफड़े के कैंसर से पीडि़त 64 वर्षीय व्यक्ति को हाल ही में आइवी अस्पताल, मोहाली में एक सफल कठिन सर्जरी के बाद नया जीवन मिला। रोगी के स्प्यूटॅम में ब्लीडिंग की समस्या थी और ब्रोन्कस इंटरमीडियस (दाहिने फेफड़े की विंड पाइप) में कैंसर था। सर्जरी आईवी अस्पताल में ऑन्को-सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ विजय बंसल के नेतृत्व में थोरैसिक कैंसर सर्जरी विशेषज्ञों द्वारा की गई। जानकारी देते हुए डॉ विजय ने कहा कि सर्जरी के दौरान मीडियास्टिनल लिम्फ  नोड के डाइसिक्शन के साथ राइट बिलोबेक्टॉमी (मिडॅल व लोअर लोब ) को हटाया गया । डॉ विजय, जिन्होंने टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई में काम किया , ने कहा कि यह सर्जरी बहुत मुश्किल थी क्योंकि राइट इंटरलॉबर पल्मोनरी ऑर्टरी , एक मुख्य वेसल जो सीधे हार्ट से लिंक्ड होती है , कैंसर से ग्रस्त थी । ट्यूमर को हटाने के बाद, इस वेसल की वैस्क्यूलर रिपेअर की गई। सर्जरी में दाहिने फेफड़े के लगभग 60 प्रतिशत हिस्से को हटा दिया गया । डॉ विजय ने कहा कि मरीज को स्थिर हालत में आईवी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और वह अब बिल्कुल ठीक है। 

No comments: