Monday, 13 July 2020

NT24 News : प्रेस क्लब बददी द्वारा आयोजित " लाईव शाम-ए-गजल संध्या " ............

 प्रेस क्लब बददी द्वारा आयोजित 
लाईव शाम-ए-गजल संध्या " 
एन टी 24 न्यूज़ 
कविता गौत्तम/ विनय  
बीबीएन/ चंडीगढ़ 
रविवार शाम को प्रेस क्लब बददी द्वारा मीडिया दर्शकों व श्रोताओं के लिये बददी टे्रड सैंटर कक्कड होटल भटौली कलां में लाईव शाम-ए-गजल संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब बददी की टीम सहित हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्टस (पंजीकृत) के प्रदेश अध्यक्ष रणेश राणा उपस्थित रहे। गजल एवं सूफी गायक सम्राट दानी गिरी व उनकी टीम ने लगभग डेढ घंटे तक दर्शकों का खूब बनोरंजन किया। गजल संध्या में विशेष बात यह रही कि यह कार्यक्रम प्रेस द्वारा आयोजित किया गया जिसको एक लाख लोगों ने विभिन्न फेसबुक चैनलों के माध्यम से देखा और लुत्फ उठाया। उत्तर प्रदेश के प्रसिद्वद गायक दानी गिरी एवं उनके 3 सुपुत्रों ने तबलों की तान पर अलग अलग अंदाज में भजन, पंजाबी, गजल, सूफी व देश भक्ति से ओतप्रोत गाने गाकर अच्छा समां बांधा। दानी गिरी ने एक के बाद अनेक गजलें जैसे छुपके छुपके रात दिन, इक लहर सी उठी है, हम तेरे शहर में आये हैं मुसाफिर बनके, पंजाबी गीत रब करे मैं मर जावां, आजा बे तैनू अंखियां उडिक दियां अन्त में देश भक्ति से ओत प्रोत जहां डाल डाल पर सोने की चिडिया डाले अपना डेरा गीत गाकर पूरा समां गमगीन कर दिया। कार्यक्रम के समापर अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष किशोर ठाुकर, महासचिव पवन कुमार व कोषाध्यक्ष सचिन बैंसल ने कहा कि पिछले चार महीनों से लोग घरों में कैद होकर बैठे हैं। इसलिए प्रेस क्लब की ओर से अपने दर्शकों के लिए लाईव भजन संध्या का आयोजन किया गया ताकि लोग नकारात्मकता से बाहर आ सके और हमारे इस प्रयास को लोगों से खूब सराहा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाम से प्रसिद्व है और यहां के लोग हर महीने में अलग अलग सामाजिक तथा धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं फिर वह कीर्तन, जागरण अथवा भागवत कथा के रूप में हो या कोई अन्य समारोह लेकिन पिछले लम्बे समय से कोरोना संकट के चलते लोगों को मनोरंजन के लिये कुछ भी नहीं है। और अनेक लोग तनावग्रस्त हो रहे हैं। इसलिए प्रेस क्लब का छोटा सा प्रयास है अपने दर्शकों के लिए कोरोना संकट काल के दौरान। कार्यक्रम में एनयूजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र ,शांति गौत्तम, जितेंद्र शर्मा, अधिवक्ता सुमीत , संदीप जडेजा सहित कई लोग उपस्थित थे।

No comments: