इंटक ने किया पेक्क में विरोध प्रदर्शन
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
केंद्र सरकार द्वारा अन-रिवाइज पे स्केल के अंतर्गत काम
करने वाले मुलाजिमों के लिए डी.ए. ना रिलीज किए जाने के विरोध में चंडीगढ़
सबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन इंटक ने आज पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में विरोध प्रदर्शन
किया I
जहां यह बताना भी जरूरी है कि केंद्र सरकार ने 1.1 .2020 से जो मुलाजिमों रिवाइज्ड पे स्केल के अंतर्गत काम कर रहे हैं उनका डी. ए. रिलीज कर दिया है और दूसरे मुलाजिम जो अन-रिवाइज स्केल के अंतर्गत काम
कर रहे हैं उनके साथ बड़ा धोखा किया हैI सरकार ने जो अभी तक
उनके लिए डी.ए. रिलीज नहीं किएI इस विरोध प्रदर्शन को
चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन इंटक के कन्वीनर राकेश कुमार, प्रधान चरणजीत सिंह, महासचिव रंजीत मिश्रा के अलावा
पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज एंप्लाइज यूनियन के जनरल्सकतर रजिंदर कुमार, कन्हिया लाला, किशोरी लाल, चरणजीत
सिंह, वीर सिंह के अलावा जीएमसी 32 की
ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रधान सुखबीर सिंह ने भी संबोधन किया और केंद्र सरकार से
मांग कि की अन-रिवाइज पे स्केल के अंतर्गत
काम करने वाले मुलाजिमों के लिए 01-01-2020 से तुरंत डी.ए.
रिलीज किया जाए I
No comments:
Post a Comment