Monday, 13 July 2020

NT24 News : रामशहर बस स्टैंड पर हंगामा, थाना प्रभारी पर ......

रामशहर बस स्टैंड पर हंगामा, थाना प्रभारी पर 
बदसलूकी का आरोप
एन टी 24 न्यूज़ 
बीबीएन
कविता गौत्तम/ विनय  
रामशहर बस स्टैंड पर सोमवार दोपहर हंगामा हो गया जब थाना प्रभारी रूप लाल कथानिया स्थानीय बस स्टैंड पर स्थित हरजीत मेडिकल स्टोर पर आये और थोड़ी देर में ही हंगामा हो गया और बात तू तू मैं मैं तक आ गई । देखते देखते भीड़ जमा हो गयी और पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी शुरू हो गयी तथा हरजीत मेडिकल स्टोर के मालिक हरजीत सिंह ने थाना प्रभारी पर  उसके साथ बदसलूकी किये जाने का आरोप लगाया । थाना प्रभारी को वहां खड़ी कुछ गाड़ियों की तलाशी लेते भी देखा गया । जब इस बारे में थाना प्रभारी रूपलाल कथानिया से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि रामशहर के कृष्णा मेडिकल स्टोर के मालिक नरेश कुमार ने थाना में आज सुबह ही  शिकायत दी थी कि हरजीत सिंह कुछ लडको को लेकर उसकी दूकान पर आया था और उसे बाहर  बुलाने  लगे, लेकिन वह बाहर नहीं आया तो  उसे गले से पकड़ लिया और उन्होंने उसे देख लेने की धमकी दी ।  उसने यह भी आरोप लगाया था कि सभी लडके अपनी गाड़ियों में हथियार लेकर आये थे।   उसी की पूछताछ के लिए हरजीत को फोन करके थाने  बुलाया था, लेकिन वह नहीं आया । इसी सिलसिले  पूछताछ करने वह उसकी दूकान पर आये थे । उन्होंने बदसलूकी करने की बात को गलत बताया । उन्होंने कहा कि नरेश कुमार की शिकायत पर 451,452 147 149 506  धाराओं के तहत हरजीत और अन्य लडको के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है, जिसकी छानबीन की जा रही है। एसडीपीओ नालागढ़ मानव वर्मा ने बताया कि उनके पास रामशहर पुलिस स्टाफ द्वारा कुछ लोगो के साथ बदसलूकी की शिकायत आई है,उसकी वे जांच करेंगे । अगर ऐसा हुआ है तो दुभाग्यपूर्ण है । उन्होंने पुष्टि की नरेश कुमार की शिकायत पर रामशहर थाना  में मामला दायर हुआ है । 

No comments: