जेईई व इनईईटी परीक्षा के विरोध मे चंडीगढ़ काँग्रेस का प्रदर्शन
जेईई व नीट की परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाए मोदी सरकार:- कांग्रेस
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
विकास सूद
केंद्र सरकार द्वारा अगले महीने जेईई व एनईईटी की परीक्षा कराने के फैसले के खिलाफ चंडीगढ़ काँग्रेस ने खिलाफ प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया। आज राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा पूरे भारत मे जेईई व नीट की परीक्षा के खिलाफ यानी तारीख बढ़ाने की मांग के फैसले पर चंडीगढ़ कांग्रेस ने सेक्टर 35 कांग्रेस भवन से "छात्र विरोधी, नरेंद्र मोदी" तुम सदन में, हम सड़क में, के नारे लगाते हुए आगे बढ़ने पर चंडीगढ़ पुलिस द्वारा बेरिकेड्स द्वारा रोकने व बेरिकेड्स तोड़ने पर पुलिस के साथ झड़प हुई जिस पर वॉटर कैनन से रोकने का प्रयास हुआ। कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि आज कोरोणा काल मे जहां 33 लाख से ज्यादा मरीज व हजारों की मौत के बाबजूद परीक्षा कराना देश के युवाओं को खतरे में धकेलने के बराबर है। आज जब सभी ट्रंसपोर्टेशन बंद है, कई राज्य में बाढ़ के हालात है वो छात्र परीक्षा कैसे दे सकेंगे ये सोच से परे है। क्या परीक्षा में कोरोणा के सक्रंमण के बढ़ने का खतरा नही रहेगा? जो छात्र कोरोणा संक्रमित व उनके सम्पर्क में रहे है उनकी कैसी व्यवस्था होगी इसे मोदी सरकार ने क्यों नही सोच कर फैसला लिया। कांग्रेस हमेशा युवाओं के चाहे बेरोजगारी के मुद्दे पर या चाहे छात्रों को प्रमोट करना, फीस माफी आदि मुद्दों को सरकार के आगे उठातीं आई है लेकिन अंधी बेहरी मोदी सरकार युवाओं की आवाज को हमेशा नजरअंदाज करती आई है जिसका खमियाजा उन्हें आगे भुगतना पड़ेगा। काँग्रेस सड़क से लेकर कोर्ट तक ये परीक्षा की तारीख को आगे बढाने के लिए प्रयासरत रहेगी। प्रदर्शन में मौजूद नेताओं में सुभाष चावला, कमलेश बनारसीदास, हरफूल चन्द्र कल्याण, हरमोहिंदर सिंह लक्की, गुरबख्श रावत,रुपिंदर गुजराल, अजय जोशी, गुरप्रीत सिंह गाबी, शशिशंकर तिवारी,जीत सिंह,अजय शर्मा, यादविंदर मेहता, गुरचरणदास काला, दीपा दूबे,गुरजोत संधू,मीनाक्षी चौधरी,नन्दिता हूडा, लव कुमार,रोबी सिधु,प्रेमलता, धर्मवीर, हरजिंदर बावा, सुभ सेखों,धर्मवीर सिसोदिया, लेखपाल, ममता,विक्रम चोपड़ा, सर्किट ढिल्लों,संजीव गाबा,जी डी सिंह,विनोद शर्मा,रवि ठाकुर,अभय चंदेल, धर्मवीर,नरिन्दर रिंक,विपन अमन,रमेश आहूजा, धर्मवीर दिसोदिया,कुलदीप टीटा, वासु,दविन्दरपाल,युवा कांग्रेस,महिला कांग्रेस व एनएस यूआई के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment