Saturday, 29 August 2020

NT24 News : गौड़ीय मठ जन्माष्टमी-राधाष्टमी सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सेक्रेड हार्ट स्कूल की आन्या प्रथम रही

 गौड़ीय मठ जन्माष्टमी-राधाष्टमी सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सेक्रेड हार्ट स्कूल की आन्या प्रथम रही


एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चण्डीगढ़

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ, सेक्टर 20, चण्डीगढ़ द्वारा आयोजित राधा अष्टमी एवं जन्माष्टमी के उपलक्ष पर ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता के आज परिणाम घोषित कर दिए गए। कार्यक्रम में उम्र के अनुसार तीन ग्रुप ए, बी व सी बनाए गए थे। ग्रुप ए में प्रथम पुरस्कार राधा रानी, द्वितीय पुरस्कार युविका एवं तृतीय पुरस्कार सुरजन बंसल को प्राप्त हुआ एवं रुद्राक्षी को प्रशंसा पत्र प्राप्त हुआ। ग्रुप बी में प्रथम पुरस्कार सेक्रेड हार्ट स्कूल की छात्रा आन्या को प्राप्त हुआ जबकि द्वितीय और तृतीय पुरस्कार तरुबजीत कौर एवं सानवी को प्राप्त हुआ जबकि प्रशंसा पत्र जमुनेश को दिया गया। ग्रुप सी में सृष्टि ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया और द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दीपावली एवं ओजस्वी ने प्राप्त किया जबकि बेहतर प्रदर्शन के लिए अमनप्रीत व दविश ने प्रशंसा पत्र प्राप्त किया। चंडीगढ़ मठ के प्रबंधक बामन महाराज एवं अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के महासचिव विष्णु महाराज ने विजेता बच्चों के नामों की घोषणा की एवं उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मठ मंदिर 10 वर्षों से बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है लेकिन कोविड-19 के कारण सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया लेकिन बच्चों के अभिभावकों के मांग को देखते हुए ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन करने का विचार किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों की धर्म के प्रति ज्ञान एवं रुचि को बढ़ाना है। चैतन्य गौड़ीय मठ ऐसे कार्यक्रमों को भविष्य में करता रहेगा और बच्चों को प्लेटफार्म उपलब्ध करवाता रहेगा। विष्णु महाराज ने अपने एक वक्तव्य में कहा कि पुरस्कार वितरण जल्द ही भव्य कार्यक्रम में किया जाएगा लेकिन फिलहाल सभी प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट जल्द ही भेज दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा कला कौशल का प्रदर्शन किया और सभी प्रतिभागी प्रशंसा एवं बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती रूबी गुप्ता, भानुप्रिया, गीता रानी का धन्यवाद किया जिन्होंने 1 महीने से भी ज्यादा का समय देकर कार्यक्रम की प्रस्तुति करवाई एवं बच्चों को एक आकर्षक प्लेटफार्म प्रदान करवाया l ये जानकारी श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने दी।

No comments: