विकास प्रधान वाल्मीकि ग्रुप ने हाथरस में हुए गैंगरेप
की घटना के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च
विनय कुमार : हाथरस उत्तर प्रदेश में हुए जघन्य अपराध के खिलाफ जहाँ पूरे देश मे रोष है वहीं आज चंडीगढ़ में विकास बाल्मीकि ग्रुप ने भास्कर चौक सेक्टर 25 पर शांतिपूर्ण तरीक़े से कैंडल मार्च निकाला और पीड़ित युवती को श्रद्धांजलि अर्पित की । ग्रुप के प्रधान विकास ने बताया दलित समाज की युवती के साथ जो घटना घटित हुई है जिसमें आरोपियों ने एक मासूम लड़की के साथ ना ही सिर्फ गैंगरेप जैसा अपराध किया बल्कि बेरहमी से उसको जान से मार दिया उसका बाल्मीकि समाज घोर निंदा करता है और सरकार से यह गुहार लगाता है कि ऐसे जघन्य अपराध के खिलाफ दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा से नीचे कोई सजा न दी जाए । ग्रुप के सदस्य दिपक गोड़ीयाल ने उतर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने 8 दिन बाद गैंगरेप की धारा जोड़ी जो कि पहले ही जोड़ी जानी चाहिए थी, दलित समाज की बेटी होने के नाते उसके साथ किसी तरह का भेदभाव बर्दास्त नही किया जाएगा । इस मौके पर सुनील सैनी, सोनू चंडालिया, सन्नी, आकाश, संतलाल, आनंद, सोनू, सौरव, बलवीर, देव इत्यादि युवक मौके पर मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment