Wednesday, 30 September 2020

NT24 News : किसान बिल के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ ने निकाली किसान मोर्चा रैली

 किसान बिल  के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ ने निकाली किसान मोर्चा रैली

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार

चंडीगढ़

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा  किसानों की आय में बढ़ोतरी और उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने हेतु पारित किए गए किसान बिल  के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के किसान मोर्चा द्वारा  ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया।  किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में शहर व आसपास के ग्रामीण इलाकों के सैकड़ों किसान अपने अपने  ट्रैक्टर पर चढ़कर पहुंचे लेकिन  परमिशन न मिल पाने की वजह से प्रशासन की अपील पर  शहर में रैली निकालने का कार्यक्रम रद्द कर सेक्टर 34 के ग्राउंड में इकठे हुए ओर वही पर  किसान बिल का समर्थन किया । इस अवसर पर  चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण सूद,  महामंत्री रामवीर भट्टी , चंद्रशेखर किसान मोर्चा के अध्यक्ष दीदार सिंह , महामंत्री धर्मेंद्र सिंह, अवतार सिंह, भजपा नेता बलविंदर शर्मा , हुकम चन्द, तेजिंदर सिंह, गजेंद्र शर्मा,  जिलाध्यक्ष नरेश कुमार पांचाल , तथा पंजाब किसान मोर्चा के अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह चीमा आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय कमलम में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने कहा कि यह बिल किसानों के हित में है और किसानों की आय बढ़ाने में सहायक होंगे। विपक्षी स्वयं भी जानते हैं कि यह बिल किसानों के हक में है । कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र तक में इस प्रकार की घोषणा की गई थी । किसानों का असली हितेषी केवल मोदी सरकार है तथा देश के किसानों को  विश्वास है कि किसानों का हित केवल नरेंद्र मोदी के हाथों सुरक्षित है जो लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं वह केवल उनकी राजनीतिक मजबूरी है जबकि असल में यह बिल किसानों की आय बढ़ाने में सहायक होने वाला है। विरोधी किसानों को बहला फुसला कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे है।किसानों में भरम फैलाया जा रहा है और उन्हें बहकाया जा रहा है लेकिन अब किसान असलियत जान गए है वे इनके ओर बहकावे नही आएंगे।  राजकुमार चाहर ने कहा कि  इन  बिलो से पहले से चल रही मंडी व्यवस्था अथवा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा बल्कि किसानों के लिए एक रास्ता और खुल जाएगा अब किसान अपनी फसल को जहां चाहे जिसे चाहे जिस भाव पर चाहे सीधे बेच सकते हैं किसी बिचौलिए की जरूरत नहीं रहेगी l इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद ने चंडीगढ़ भाजपा व किसान मोर्चा की तरफ से स्वागत किया व कहा कि किसान देश की रीढ़ की हड्डी है और नरेंद्र मोदी की सरकार के लिये  किसानों की भलाई सर्वोपरि रही है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही बचा है इसलिए किसानों के नाम पर राजनीति करने की असफल कोशिश की जा रही है जबकि आज का किसान यह समझता है कि किसानो के हित केवल मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार में ही सुरक्षित है। इस अवसर पर किसान मोर्चा द्वारा किसानो के हित के बिल पारित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व कृषि मंत्री का धन्यवाद  प्रस्ताव पारित कर प्रशाशक को सौंपा ताकि वे उनकी भावनाओं को  प्रधानमंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्री तक भेजने की व्यवस्था करे।



No comments: