Friday 16 October 2020

NT24 News : 17 अक्तूबर को किए जा रहे भारी विरोध प्रदर्शन.........

 17 अक्तूबर को किए जा रहे भारी विरोध प्रदर्शन के सम्बध में बिजली कर्मचारियों की एक बैठक हुई

आउटसोसर्ड वर्करों की तीन महीने की पैडिंग वेतन का मामला

मसले का हल न होने की सूरत में मुलाजमों की तरफ से बडे़ आन्दोलन की चेतावनी

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

कोआर्डिनेशन कमेटी आफ गर्वनमैंट एंड एम सी इम्पलाईज एंड वर्कस यू टी चण्डीगढ़ की तरफ से 17 अक्तूबर को किए जा रहे विरोध प्रदर्शन की तैयारी के सम्बंध में बिजली मुलाजिमों की एक मीटिंग आज इलैक्ट्रीकल वर्कमैन युनियन के प्रधान किशोरी लाल की अध्यक्षता में इलैक्ट्रीकल स्टोर सैक्टर 25 चण्डीगढ़ में हुई। मीटिंग को समबोधित करते हुए कोआर्डिनेशन कमेटी आफ गर्वनमैंट एंड एम सी इम्पलाईज एंड वर्कस यू टी चण्डीगढ़ के महासचिव राकेश कुमार ने कहा कि चण्डीगढ़ प्रशासन आउटसोसर्ड वर्करों की सैलरी न बढ़ा कर उनका मानसिक शोषण कर रहा है। एक तरफ जैम पोर्टल के ठेकेदार तीन तीन महीनों की तनखवाह नहीं दे रहे। भर्ती करते वक्त 15 से 20 हजार रूपए की मांग की जाती है और कोई लेबर कानून लागु नहीं किए जाते। उस पर प्रशासन का यह जुलम गरीब मुलाजमों को बड़े आन्दोलन की ओर धकेल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि बहुत सारे विभागों में बहुत सारे खाली पद पड़े हैं लेकिन प्रशासन उनको नहीं भर रहा। कारपोरेशन के वर्करों के गुटों पर बांधी गई घड़ियां गलत लोकेशन दे रही हैं। कारपोरेशन में दिसम्बर 1996 के बाद भर्ती हुए डेली वेज मुलाजमों को 13.3.2015 की पालिसी तहत पूरे लाभ नहीं दिए जा रहे। पंचायतों की तरफ से कारपोरेशन में मर्ज हुए स्वीपरों को बेसिक-पे और डी ए नहीं दिया जाता। मृतक के आश्रितों को नौकरी नहीं दी जाती। उनहोंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि मुलाजम मसलों को जलद से जलद हल किया जाए नहीं तो एक बड़े आन्दोलन की शुरूआत की जाएगी और इस सब की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। मीटिंग में औरों के इलावा सतिन्द्र सिंह प्रधान कोआर्डिनेशन कमेटी आफ गर्वनमैंट एंड एम सी इम्पलाईज एंड वर्कस यू टी चण्डीगढ़, इलैक्ट्रीकल वर्कमैन युनियन के प्रधान किशोरी लाल, चेयरमैन वरिन्द्र बिष्ट, संयुक्त सचिव धन सिंह असवाल ने सम्बोधन करते हुए वर्करों को अपील की कि कोआर्डिनेशन कमेटी आफ गर्वनमैंट एंड एम सी इम्पलाईज एंड वर्कस यू टी चण्डीगढ़ की तरफ से 17 अक्तूबर को किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में बढ़ चढ़ कर पहुंचें।

No comments: