फाजिल्का के दो पत्रकार साथियों के साथ हुई नाइंसाफी के विरोध में प्रेस एसोसिएशन द्वारा आंदोलन का ऐलान
एन टी 24
न्यूज़
विनय
कुमार शर्मा
मोहाली
पिछले
समय के दौरान फाजिल्का के दो पत्रकार साथियों सुनील सेन और हरगुरविंदर सिंह के साथ
हुई नाइंसाफी के विरोध में शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन द्वारा पूरे पंजाब में
महा आंदोलन का ऐलान किया गया था जिसके पहले चरण में आज पंजाब के हर जिले के डिप्टी
कमिश्नर को एसएसपी फाजिल्का और झूठी डिग्री प्राप्त वकीलों के खिलाफ मांग पत्र
सोपे के ताजे पत्रकारों के साथ हुई बेइंसाफी की आवाज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन
अमरिंदर सिंह और पंजाब के गवर्नर बी पी सिंह बदनोर तक पहुंचाई जा सके । आज मोहाली
के डिप्टी कमिश्नर को मांगपत्र देने के लिए एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों पत्रकार
इकट्ठे हुए और उन्होंने मोहाली की एसडीएम के जगदीप सहगल के साथ डी सी मोहाली को
मांग पत्र दिया । पत्रकारों का संघर्ष और भी तेज होता जाएगा ट्राइसिटी के प्रधान
मनीष शंकर और कुलदीप कुमार वाइस प्रेसिडेंट और सीनियर पत्रकार बब्बर सागर ने कहा
कि पत्रकारों के मसलों को हल करवाने के लिए शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन जो कि
बहुत ही बढ़िया मिसाल पैदा कर रही है जिसके लिए इसके साथ पूरे देश से पत्रकार
जुड़ते जा रहे हैं इसके साथ नवदीप छाबड़ा ,
अनिल गर्ग , रवि शर्मा ओर रितेश राजा ने एक
स्वर में कहा कि पत्रकार देश को आगे बढ़ाने के लिए अहम रोल अदा करते हैं अगर उनको
ही कहीं से खतरा होता है तो फिर वह सच्ची खबरें नहीं दिखा पाएंगे आज की इस
पत्रकारों के महा संघर्ष में गुरदीप सिंह बेनीपाल, रोहित
कुमार , रविंदर रवि , अमित पंडित ,
हरजीत सिंह मठाड्ड , पी एस मीठा , सोनू जासला , नवदीप छाबड़ा , मोहन
सिंह अजीत झा , हरतेज सिंह तेजी , डोली
गिल ,गुरविंदर सिंह मोहाली , कमला
शर्मा , बीनू शर्मा , विजय जिंदल ,
किरपाल सिंह , बर्मन जी के साथ साथ ओर भी बहुत
सारे शामिल हुए साथी पत्रकारों ने कहा के शहीद भगत सिंह प्रेस असोसिएशन के साथ
खड़े हुए पत्रकारों की एकता से शुरू किए महा आंदोलन के पहले पड़ाव को सफलता पूर्वक
पूरा कर लिया है ।
No comments:
Post a Comment