टीन शेड कॉलोनी सेक्टर 52 निवासियों ने किया प्रदर्शन
मलोया में किराये पर फ्लैट देने की बजाए अलॉटमेंट किया जाए : शशिशंकर
तिवारी
कॉलोनीवासियों नें कहा, बीजेपी से अच्छा तो कॉंग्रेस ही
थी, जो कॉलोनियों के अलॉटमेंट करके देती थी किराए पर नही
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चण्डीगढ़
टीन शेड कॉलोनी, सेक्टर 52 निवासियों ने शशिशंकर तिवारी ( प्रदेश महामंत्री चंडीगढ़ कांग्रेस ) की अगुआई में प्रशासन व निगम के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन कियाl इसमें कांग्रेस नेताओं वासुदेवन, यूसुफ खान, रजिंदर, गोपाल, रवि राणा, रजिंदर, वीरपाल, सोनू, पूजा, चावली, सीता, किरण, केशव भी शामिल हुए तिवारी ने कहा कि चण्डीगढ़ भाजपा सांसद किरण खेर नें लोकसभा चुनाव मे वादा किया था कि सेक्टर 52 स्थित समस्त टीन शेड कॉलोनीवासियों को पक्के घर अलॉटमेंट किये जाएंगे। अब भाजपा नेता व सांसद अपने वादों से मुकर गए हैं और अब यह कहते फिर रहे है कि अब आप लोग तैयारी कर लो, आप लोगो को किराए के मकान मे जल्द ही जाना पड़ेगा। इस मौके पर तिवारी नें कहा कि कॉलोनीवासियों को आज तक जो चंडीगढ़ मे झुग्गी-झोपड़ी के बदले जो पक्के मकान मिले है वह कांग्रेस के राज मे ही मिले हैं। जबसे भाजपा सत्ता मे आई हैं तबसे कॉलोनीवासियों के लिए कुछ भी नही किया और जो मलोया में मकान देने क़ी बात कर रही है वो भी कांग्रेस के पवन कुमार बंसल क़ी देन है। तिवारी ने कॉलोनीवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस क़ी आज भी मांग हैं कि कॉलोनीवासियो को झुग्गी-झोपड़ी के बदले जो भी पक्के मकान मिले है उसी की तर्ज पर सबको अलॉटमेंट किया जाए, ना कि इनको किराए पर दिया जाए। किराए पर मकान देने क़ी कांग्रेस पुरजोर विरोध करती हैं। उन्होंने चण्डीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर एवं प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा से मांग किया क़ी टीन साईड सेक्टर 52 कॉलोनी निवासियों को पुर्नवास स्कीम के तहत किराए पर ना देकर पहले जैसे उनको पक्के मकान अलॉटमेंट किया जाए। तिवारी नें कॉलोनीवासियों को भरोसा दिलवाया कि कांग्रेस क़ी सत्ता आने पर कॉलोनीवासियों की सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा। भाजपा चंडीगढ़ सांसद तो चंडीगढ़ से लापता हो गई है, उनको चंडीगढ़ क़ी किसी भी समस्या से लेना देना नही है।
No comments:
Post a Comment