Friday 2 October 2020

NT24 News : अन्नदाता को खून के आंसू रुला रही है............

 अन्नदाता को खून के आंसू रुला रही है भाजपा 

सरकार - रंजीता मेहता

एन टी24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

पंचकूला

पंचकुला कांग्रेस पार्टी की ओर से किसान मजदूर बचाओ दिवस के अवसर पर पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला गया। यह पैदल मार्च शहर के अलग-अलग स्थानों से होता हुआ चरखा चौक सेक्टर 1 पहुंचा। इस पैदल मार्च की अगुवाई पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रमोहन, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रंजीता मेहता, पूर्व मेयर उपेंद्र कौर अहलूवालिया ने की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आज किसानों, मज़दूरों और मेहनतकशों के सबसे बड़े हमदर्द, महात्मा गांधी जी की जयंती है। गांधी जी कहते थे कि भारत की आत्मा भारत के गांव, खेत और खलिहान में बसती है। आज जय जवान, जय किसानका नारा देने वाले हमारे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती भी है। लेकिन आज देश का किसान और खेत मजदूर कृषि विरोधी तीनों काले कानूनों के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन कर रहा है। अपना खून पसीना देकर देश के लिए अनाज उगाने वाले अन्नदाता किसान को मोदी सरकार खून के आंसू रुला रही है। हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हम सबने सरकार से मांग की थी कि हर जरूरतमंद देशवासी को मुफ़्त में अनाज मिलना चाहिए। तो क्या हमारे किसान भाइयों के बग़ैर ये संभव था कि हम करोड़ों लोगों के लिए दो वक्त के भोजन का प्रबंध कर सकते थे। रंजीता मेहता ने कहा कि आज देश के प्रधान मंत्री हमारे अन्नदाता किसानों पर घोर अन्याय कर रहे हैं। उनके साथ नाइंसाफी कर रहे हैं, जो किसानों के लिए कानून बनाए गए, उनके बारे में उनसे सलाह मशविरा तक नहीं किया गया। बात तक नहीं की गई, यही नहीं उनके हितों को नज़रअंदाज करके सिर्फ चंद दोस्तों से बात करके किसान विरोधी तीन काले कानून बना दिए गए। जब संसद में भी क़ानून बनाते वक्त किसान की आवाज़ नहीं सुनी गई, तो वे अपनी बात शांतिपूर्वक रखने के लिए महात्मा गाँधी जी के रास्ते पर चलते हुए मजबूरी में सड़कों पर आए। लोकतंत्र विरोधी, जन विरोधी सरकार द्वारा उनकी बात सुनना तो दूर, उन पर लाठियाँ बरसाईं गयी। रंजीता मेहता ने कहा कि आज जब अनाज मंडियां खत्म कर दी जाएँगी, जमाखोरों को अनाज जमा करने की खुली छूट दी जाएगी और किसान भाइयों की ज़मीनें खेती के लिए पूँजीपतियों को सौंप दी जाएँगी, तो करोड़ों छोटे किसानों की रक्षा कौन करेगा? किसानों के साथ ही खेत-मज़दूरों और बटाईदारों का भविष्य जुड़ा है। पंचकूला के कार्यकर्ता  विधानसभा क्षेत्र में किसान और मजदूर के पक्ष में आंदोलन कर रहे हैं। कांग्रेस का यह आंदोलन सफल होगा और किसानों की जीत होगी। इस मौके पर पूर्व मेयर रविंदर रावल,कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सुभाष निषाद, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुषमा खन्ना, युवा कांग्रेस सचिव अनिल चौहान, युवा नेता अंकुश निषाद, रामप्रसाद, जसबीर सिंह, करन दिवाकर ,जसविंदर कौर सोनिया ,गीता कागरा ,प्रिंस पंडित, बबलू, अभिषेक सैनी, कमलेश लोहाट साहित सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे ।

No comments: