Tuesday 6 October 2020

NT24 News : गांव बतौड में स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता ने तीन विकास ...........

 गांव बतौड में स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता ने तीन विकास कार्यो का रीबन काटकर किया उदघाटन

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

पंचकुला

पंचकूला गांव बतौड में माननीय स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता ने सबसे पहले एक पौधा लगाकर गांव के तीन विकास कार्यो का रीबन काटकर उदघाटन किया। गांव में शमशान घाट की चारदीवारी व ग्राउन्ड में लगी टाइल दूसरा माडी वाले तालाब के बांधों को पक्का व ट्रेनिंगवाल तीसरा राजकीय संस्कृति मॉडल स्कूल की बिल्डिंग का उदघाटन किया। राजकीय संस्कृति मॉडल स्कूल बनने व स्कूल में सरकारी बस लगने पर सरपंच सहित पूरे गांव ने स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता का धन्यवाद किया।  गांव की समस्याओं को सरपंच लक्ष्मण बतौड ने स्पीकर के सामने रखते हुए कहा कि गांव में अस्पताल बनवाने  पीडब्ल्यूडी द्वारा माडी से लेकर NH-73 तक फिरनी का निर्माण करवाने, गांव में खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम बनवाने, पब्लिक हेल्थ विभाग द्वारा गलियों में पीने के पानी की पाइप लाइन डलवाने, पंचायती भूमि के ऊपर से निकल रही बिजली की तारों को हटवाने, गांव बतौड में तीन स्वागत गेट बनवाने, गांव बतौड की आदर्श कॉलोनी व 100 वर्ग गज प्लाटों में दो नए जल घरों के निर्माण के लिए बोर करवाने, गांव में पशु चिकित्सालय खुलवाने, हरीजन बस्ती के ऊपर से निकल रही 11000 वोल्टेज की तारों को हटवाना, माडी वाले फाईव पौन्ड तालाब के किनारों पर लोहे की ग्रील लगवाने, वंचित गरीब लोगों को 100 वर्ग गज के प्लाट दिलवाने बारे, गरीब लोगों के बीपीएल राशन कार्ड बनवाने, गरीबों के कच्चे घरों को पक्का बनवाने, मनरेगा के तहत मार्च-अप्रैल में काम करने वाले ट्रैक्टर ट्रेली वालो के आज पैसे न मिलने बारे, सी.ओ द्वारा मनरेगा के काम पास न करने बारे, स्कूल में शहीद भगत सिंह की मूर्ति लगवाने बारे, गांव बतौड बीडीओ कार्यालय खुलवाने बारे आदि जरूरतों से सम्बन्धित मांग पत्र  बात करनी है विधानसभा स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता को सौंपा। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल जितेन्द्र शर्मा, मुकेश कुमार, प्रेम चन्द, हेम सिंह राणा, रविन्द्र राणा, पब्लिक हैल्थ से नरेन्द्र शर्मा बीडीओ सहित पंचायत अधिकारी व गांव के अन्य मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे।

No comments: