सेक्टर 15 के अंडर ब्रिज को लेकर दीपा दुबे ने प्रशासन से किए सवाल
दीपा दुबे ने नगर निगम की नाकामियों को दर्शाया
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
आज सेक्टर 15 और सेक्टर 11 के अंडर ब्रिज के बारे में महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा दुबे ने सवाल खड़े
किए दीपा दुबे ने कहा कि नगर निगम ने कुछ 2 महीने पहले ही
इसको रिकंस्ट्रक्ट किया था लेकिन आज अंडरपास की यह हालत है की सड़कें बुरी तरीके
से टूट चुकी है जो अंडर पास में लाइट्स लगी है वह भी टूटी पड़ी है प्रशासन की तरफ
से कोई भी रखरखाव नहीं है रात को आने जाने वाले लोगों को बहुत दिक्कत का सामना
करना पड़ रहा है दीपा दुबे ने यह भी बताया कि ना कोई यहां पर ट्राफिक कंट्रोल
रिफ्लेक्टर है जिससे आज के समय में जितनी धुंध पढ़ रही है उससे जहां पर एक्सीडेंट
होने के चांस है दीपा दुबे ने बताया कि बारिश के दिनों में अंडरपास में बहुत
ज्यादा पानी इकट्ठा हो जाता है उसके लिए मुंसिपल कारपोरेशन ने मोटर तो लगाई है
लेकिन उसके रखरखाव के लिए कोई भी व्यक्ति नहीं है अंडरपास के इर्द-गिर्द बहुत
ज्यादा गंदगी है और दीवारों पर अभद्र
स्लोगन और ब्रदर चित्र बनाए हुए हैं यहां से महिलाएं और बच्चे भी गुजरते हैं उन पर क्या प्रभाव पड़ेगा। मैं नए
मेयर रविकांत शर्मा से पूछना चाहती हूं कि सेक्टर 15 और 11
का अंडर ब्रिज कब तक पूर्ण रूप से ठीक होगा। क्योंकि हमारे एरिया की
पार्षद राजबाला मलिक को सेक्टर 15 के नागरिकों के साथ सौतेला
व्यवहार करने की शुरु से आदत है आज से पिछले 4 सालों में एक
भी कार्य सेक्टर 15 में वार्ड के किसी भी एरिया में शुरू
नहीं हुए हैं और वार्ड का इतना बुरा हाल कर दिया है की दूसरे शहरों से लोग आने
वाले भी पूछते हैं क्या यह स्मार्ट सिटी है।
No comments:
Post a Comment