Wednesday 10 February 2021

NT24 News : यु टी र्कमचारीयों की हड़ताल को अलग अलग विभागों में मिला जबरदस्त हुंगारा..........

 यु टी र्कमचारीयों की हड़ताल को अलग अलग विभागों में मिला जबरदस्त हुंगारा

प्रशासक का फुंका पुतला

चंडीगढ़ के प्रशासक ने नहीं दिया मिलने का समय

एन टी 24 न्यूज़ 

विनय कुमार शर्मा 

चंडीगढ़ 

कोआरडीनेश कमेटी आफ गवर्नमेंट एण्ड एम सी इंपलाईज एण्ड वरकरज यु टी चंडीगढ़ के बैनर तले  हुई  यूटी एम्पलॉइज की हडताल को अलग अलग विभागों से जबरदस्त हुंगारा मिला हजारों र्कमचारी यु टी प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते सवेरे होते ही सैकटर 17 में रैली सथान पर पहुचने शुरू हो गए थे । इस हड़ताल में, सीटीयू, बिजली, पानी, सीवरेज, बागबानी, रोड, फॉरेस्ट, मैकेनिकल, मलेरिया,  पैक डीम्ड यूनिवर्सिटी, एम सी, इलेक्ट्रिकल, आदि विभागो के मुलाजिम शामिल हुए ।

रैली को संबोधन करते कोआरडीनेश कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह और महा सचिव राकेश कुमार ,  चेयरमैन अनिल कुमार और पैटर्न शाम लाल घावरी ने चंडीगढ़ प्रशासन की निंदा करते कहा कि  र्कमचारीयों को मजबूर हो कर आज सडकों पर आना पढा है.नेताओं ने आरोप लगाते कहा कि यु टी के र्कमचारी अपनी मांगों के लिए पिछले कई महीनों से संघर्ष कर रहे हैं पर यु टी प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने र्कमचारीयों से बातचीत करने की जिम्मेदारी नहीं निभाई. अधिकारियों की तरफ से र्कमचारीयों को  हडताल करने के लिए मजबूर किया  गया है. नेताओं ने  चंडीगढ़ के प्रशासक को  कई बार अपील की और मैमोरंडम भी दिये  पर र्कमचारीयों की किसी भी मांग का हल नहीं किया और न ही मिलने का समय दिया गया।इस लिए र्कमचारीयों ने चंडीगढ़ प्रशाशक का पुतला फूंक कर विरोध किया.S.D.M.  हरजीत सिंह संघू ने रैली सथान पर पहुँच कर प्रदरशनकारीयों से मांग पतर हासिल किया. नेताओं ने घोषणा की कि तिथि 11 फरवरी को D. C. चंडीगढ़ के द्वारा केंद्रीय होम मिनिस्ट्र को भी यु टी र्कमचारीयों का मांग पतर भेजा जाएगा ।

इस हड़ताल में सी टी यु र्कमचारी भी अपनी मांगें को लेकर 11.30 बजे बसों का चका जाम कर हडताल में शामिल हुए, इलेक्ट्रिकल मुलाजिमो  की हड़ताल के कारण पब्लिक कंप्लेंट्स अटैंड नहीं हुईयूटी , पंजाब हरियाणा सेक्रेटेरिएट तथा हाई कोर्ट में लिफ्ट्स ना चलन कारण लोगो को परेशान  होना पड़ा, हड़ताल कारण सीवरेज व्यवस्था भी प्रभावित हुई, नेताओं ने कहा कि यु टी प्रशासन ने जैम पोर्टल के ठेकेदारो को आउटसोरसर र्कमचारीयों का आरथिक शौशन करने की खुली छुट दे रखी है और र्कमचारीयों की मागों को लेकर यु टी प्रशासन संजीदा रोल अदा नहीं कर रहा है. ठेकेदारो की और से र्कमचारीयों की सैलरी में से गैरकानूनी कटौती की जा रही है.  कई महीनों तक सैलरी नही दी जाती . ठेकेदार बदलने से र्कमचारीयों को नोकरी से निकाला जा रहा है और नोकरी में बने रहने के लिए ठेकेदार की ओर से 15 से 20 हजार रुपये देने के लिए मजबूर किया जाता है।अधिकारियों ने इन ठेकेदारो के खिलाफ अभी तक कोई कारवाई नही की ,आउटसोरस र्कमचारीयों की हो रही इस लुट के खिलाफ कोआरडीनेशन  कमेटी लंबे समय से विरोध प्रदर्शन कर रही है. सभी विभागों में सैकड़ों पोसटें खाली पडी है पर कच्चे र्कमचारीयों को रैगुलर नहीं किया जा रहा ,सी टी यु में नई बसों के टैंडर को रोक कर, किलोमीटर सकीम में प्राईवेट ठेकेदार से बिजली बसें लेकर बेइंसाफी की जा रही ह, सी टी यु मैनेजमेंट के गलत फैसलों से हडकंप मचा हुआ है, आउट सोर्सिंग वर्करों के डी सी रेट में बढोतरी नहीं की जा रही , हैरानी की बात है कि यह वो र्कमचारी है जिन्होंने कोविड  महामारी में अपनी जान की प्रवाह न करते हुए लगातार अपनी सेवाओं जारी रखीं ,पर यु टी प्रशासन अपने वादे के मुताबिक  इन र्कमचारीयों का डी सी रेट बढाने से पीछे हट रहा है,बराबर काम  के लिए बराबर वेतन का फैसला भी लागू नहीं किया जा रहा , र्मितक के आश्रितों को पंजाब पैटर्न पे नोकरी नही दी जा रही , एम सी मे गावों से  आए स्वीपरो को बेसिक प्लस डी लागू नहीं किया जा रहा, एम सी में घड़ी सिस्टम के जरीए र्कमचारीयों को जलील किया जा रहा है.  डेलीवेज, वरकचारज और आउटसोरसर र्कमचारीयों को रैगुलर नहीं किया जा रहा है, ठेकेदारो की और से आउटसोरसर र्कमचारीयों का  EPF जमा नहीं कराया जा रहा है और ना ही लेबर कानून लागू किये जा रहे हैं. इस रैली को कोआरडीनेश कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह और महा सचिव राकेश कुमार के इलावा इलैकटरीक सिटी सटरीट लाईट इंपलाईज युनीयन से दलजीत सिंह, रविंदर सिंह, इलैकटरीकल वरकमैन युनीयन से किशोरी लाल, वरिंदर विछट,सी टी यु कंडकटरज युनीयन से दविंदर सिंह,गुरमेल सिंह दारा,,पैक इंपलाईज युनीयन से  हरी मोहन, रजिंदर कुमार,सुखवंत सिंह,जसविंदर सिंह, सपोर्ट  डिपार्टमेंट फील्ड वरकरज युनीयनसे मामराज, राजेश कुमार, युनाइटेड फरंट पब्लिक हैलथ इंपलाईज युनीयन से सीतल सिंह सैनी, रघवीर सिंह, चरणजीत सिंह,सीवरेज  इंपलाईज युनीयन से सुरेश कुमार, राहुल वैद,कमल कल्याण, नरेश कुमार,जनरल हासपिटल 16 कलास फोर इंपलाईज युनीयन से शीशपाल, करम जीत सिंह, फील्ड कलास थरी  इंपलाईज युनीयन से वरिंदर सिंह दालम,दविंदर सिंह राना, मकैनीकल वरकरज युनीयन से रामफल, माईकल, चंडीगढ़ फारेस्ट वरकरज युनीयन से शोटे लाल , एम. सी हालटीकलचर इंपलाईज युनीयन से अनिल कुमार, रोड वरकरज युनीयन से बदाम सिंह, एम. सी रोड वरकरज युनीयन से पी. कामराज. संतोष सिंह,चंडीगढ़ सफाई वरकरज युनीयन से विकरम,रामवीर, डी राजा, पंचनादन, कमिश्नर मिउसीपल कारपोरेशन आल कैटागिरी युनीयन से रजिंदर सिंहऔर कंटरैकट ऐकता इंपलाईज युनीयन सैकटर 16 हसपताल से सुखविंदर सिंह और अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ से शाम लाल घावरी, जसवीर कुमार आदि ने   यु टी  प्रशासन को चेतावनी दी कि  यु टी प्रशासन अपना अडीअल रवैया छोड़कर  र्कमचारीयों   की मांगों का समाधान करे।

No comments: