हॉर्टिकल्चर कार्यलय सेक्टर 23 के सामने डीसी रेट 8% बढ़ाने की मांग
रोष स्वरूप डीसी रेट की प्रति को जलाया गया
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ चंडीगड़ एडमिनिस्ट्रेशन एंड एमसी एम्प्लाईज एंड वर्कर्स के आह्वान पर डीसी रेट में कम बढ़ोतरी करने और अन्य मांगों को पूरा करवाने के लिए रोष वजो डीसी रेट की प्रति को जलाया गया और कर्मचारियों ने चंडीगड़ प्रसाशन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।और मांग की डीसी रेट में 8% होर बढ़ोतरी की जाए और अन्य मांगों को पूरा किया जाए। ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कंवीनर अशवनी कुमार और चेयरमैन सुरमुख सिंह ने कर्मचारियों को संबोधन करते हुए कहा के डीसी रेट की प्रति को जलाने का लगातार चलने वाले प्रदर्शन में अगलाप्रदर्शन 15 अप्रैल को वाटर वर्क्स सेक्टर 37 में 10 वजे होगा जिस में रोष वजो डीसी रेट की प्रति जलाई जाएंगी।अशवनी कुमार ने कहा के डिप्टी कमिश्नर दुवारा 2021-22 के डीसी में बहुत कम बढ़ोतरी की है और 2020-21 का डीसी रेट बढ़ाया ही नहीं है इतनी महगाई में सिर्फ 7% डीसी रेट बढ़ाया गया है ओटसोर्सस वर्कर्स पहले ही बहुत कम वेतन ले रहे हैं इस लिए डीसी रेट में 8% होर बढ़ोतरी की जाए, ओटसोर्सस वर्कर्स का शोषण रोकने के लिए पालिसी बनाई जाए, खाली पदों को जल्द भरा जाए, दिसंबर 1996 के बाद भर्ती हुए डेली वेज कर्मचारियों को 13.3.15 की बनाई पालिसी में कवर करके रेगुलर किया जाए,मृतक के वारिसों को पंजाब की तर्ज पर नोकरी दी जाए,एमसी कर्मचारियों के रूलो में जल्द संशोधन किया जाएआदि मांगो को लेकर प्रदर्शन किया । कर्मचारियों को राजा राम,कुलदीप सिंह, रवि सिंह,लालजीत, कमल कुमार,सुरिंदर कुमार ने भी संबोधन किया।
No comments:
Post a Comment