Friday 9 April 2021

आगामी कैबिनेट बैठक में हिमाचल की शिक्षा पर .……..

आगामी कैबिनेट बैठक में हिमाचल की शिक्षा पर लिया जाएगा एहम फैसला।

30 अप्रैल तक हिमाचल के शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद।

सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई पर भी लिया जा सकता है फैसला

एन टी24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा 

हिमाचल

िमाचल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता आगामी दिनों होने वाली कैबिनेट बैठक में हिमाचल प्रदेश के शिक्षण संस्थानों को 30 अप्रैल तक बंद किए जाने पर फैसला लिया जाएगा । प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर शिक्षा विभाग ने सरकार को स्कूल-कॉलेज बंद रखने का प्रस्ताव भी भेजा है। साथ ही बोर्ड की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित योजना के तहत ही करवाने का प्रस्ताव भी भेजा है। परीक्षा केंद्र को सैनिटाइज करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। 15 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान विद्यार्थियों के लिए बंद हैं। फिलहाल एक माह तक स्कूलों में पुरानी कक्षा के सिलेबस रिवाइज करवाना शुरू कर दिया है। छात्रों को वीडियो और वर्कशीट के माध्यम से विद्यार्थियों को रिवीजन करवाया जा रहा है। संभावित है कि पहली मई से स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू करने को भी मंत्रिमंडल हरी झंडी देगा। राज्य पुस्तकालय राजधानी शिमला स्थित राज्य पुस्तकालय को शुक्रवार से सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक 50 फीसदी क्षमता के साथ खोल दिया जाएगा । आगे उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि राज्य पुस्तकालय में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तय एसओपी का सख्ती से पालन करना होगा। उधर, प्रदेश में स्थित अन्य पुस्तकालय 15 अप्रैल तक बंद ही रहेंगे।


No comments: