Monday 26 April 2021

NT24 News : हिमाचल में बारिश और बर्फबारी, खराब मौसम के आसार....

हिमाचल में बारिश और बर्फबारी,  खराब 

मौसम के आसार

एन टी24 न्यूज़

राकेश शर्मा

हिमाचल

हिमाचल प्रदेश में बुधवार से मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। 28 अप्रैल बुधवार से दो मई तक इन जिलों में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में दो मई तक मौसम साफ रहने की संभावना है। प्रदेश का अधिकतम तापमान सोमवार को सामान्य रहा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल का आगामी दिनों मौसम का तापमान इस प्रकार रहेगा : ना में अधिकतम तापमान 37.8, कांगड़ा-बिलासपुर 34.0, मंडी 33.3, सोलन 33.0, हमीरपुर 33.2, सुंदरनगर 33.4, नाहन 32.2, भुंतर-चंबा 31.8, धर्मशाला 26.4, शिमला 25.4, मनाली 25.0, डलहौजी 19.5, कल्पा 17.2 और केलांग में 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उधर, रविवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 3.5, कल्पा 3.6, मनाली 7.0, भुंतर 8.2, सोलन 10.0, चंबा 11.2, धर्मशाला 13.8, शिमला 14.0, मंडी 12.0, कांगड़ा 14.6, हमीरपुर 14.8, ऊना-बिलासपुर 15.0 और नाहन में 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। 

No comments: