केंद्र की मोदी सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सेवा कार्य
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की
भारतीय जनता पार्टी सरकार के सात वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी ने इस वर्ष बड़े आयोजन न
करके देश भर में 30 मई को एक लाख से अधिक ग्रामीण
क्षेत्रों में सेवा ही संगठन के तहत सेवा
कार्य करने का निर्णय लिया था। इसी कड़ी में आज चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 310 स्थानों पर अलग अलग सेवा कार्य किए गए। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश
प्रवक्ता कैलाश चन्द जैन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के नेतृत्व में
आयोजित किए गएl इन सभी सेवा कार्यों को संपन्न कराने में
पार्टी के सभी पदाधिकारी, मोर्चा, जिला,
मंडल, पार्षद, विभाग
एवं प्रकोष्ठ स्तर के सभी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया ।
कारोना प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से पालन करते हुए केवल 4
या 5 लोगो के समूहों में भाजपा कार्यकर्ता लोगो तक पहुंचे और
लोगों तक सेवा कार्य पहुचाये। इन कार्यो में फल, बिस्कुट,
जूस, सुखा राशन, भोजन,
देशी घी का हलवा, दूध, लस्सी,
जड़ी बूटियां, गिलोय, अश्वगंधा,
बसोता, इम्यूनिटी बूस्टर, सैनिटाइजर, चवनप्राश, जिंक,
विटामिन सी आदि दवाइयों का वितरण किया गया । इसके अलावा अलग-अलग स्थानों
पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, सैनिटाइजेशन करवाई गई,
मोबाइलों पर ऑक्सीमीटर ऐप डाउनलोड करवाई गई, थर्मामीटर
से तापमान परीक्षण किया गया, और टीकाकरण के लिए लोगों को
प्रोत्साहित किया गया तथा चंडीगढ़ को
कारोना मुक्त बनाने की तरफ कदम बढ़ाने का
अभियान चलाया गया । ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा अनाथ आश्रम, वृद्धाश्रम, स्नेहालय, मानसिक
विकृति रोगियों के आश्रम, कुष्ठ आश्रम, बेसहारा लोगों के लिए आश्रम,
झुग्गी झोपडी कॉलोनियों, ईडब्ल्यूएस कॉलोनियों में सेवा
के कार्य किए गए। 310 कार्यक्रमो में से 28 कार्यक्रमों में
प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने स्वयं मौके पर पहुंच कर अपने कर कमलों से सेवा कार्यों
को अंजाम दिया । संजय कालोनी में सैनीटाइजर , मास्क, फल बांटे। मेयर रविकांत शर्मा भी कई जगह गए और सेवा कार्य किये। उन्होंने
वार्ड नं. 3 में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया व सेवा
कार्य किये। शहर के सभी तत्कालीन 22 गांवों में प्रदेश
महामंत्री रामवीर भट्टी के नेतृत्व में
सेवा कार्य किए गये। जिनमे देसी घी का हलवा, फल फ्रूट ,
सैनीटाइजर, मास्क,व
च्यवनप्राश बांटा गया। जबकि महामंत्री चंद्रशेखर ने डी बी टी स्कीम के तहत राशन
बंटवाने में सहयोग किया । गांवों के कार्यक्रमों का आयोजन जिला नम्बर 5 व किसान मोर्चा द्वारा किया गया जिसमे जिला न. 5
जिलाध्यक्ष नरेश पंचाल , किसान मोर्चा अध्यक्ष दीदार सिंह के साथ डॉ हुकम चन्द, भजन सिंह माडू, बलविंदर शर्मा, मंदीप सिंह पलसोरा व मामचंद राणा शामिल रहे।
जिला न.1 में
जिलाध्यक्ष जतिन्दर मल्होत्रा के नेतृत्व
में कार्यक्रम किये गए जिला एक मे ही पूर्व मेयर आशा जसवाल द्वारा सेक्टर 21 के सभी धोबीयो व सफाई
कर्मचारियों को एक एक महीने का सुखा राशन दिया गया।
जिला न. 2 में जिला अध्यक्ष रविन्द्र पठानिया के नेतृत्व में कार्यक्रम किए गए। इनमें से
सेक्टर 38
की मद्रासी कॉलोनी में सभी घरों में पूरी आबादी में जिंक, विटामिन सी , व यूनिटी बूस्टर की लगभग 15000 गोलियों का वितरण किया जाना विशेष रहा।
जिला नंबर
3 में जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम किए गए।
जिनमें से सेक्टर 45 की डिस्पेंसरी में कारोना मरीजों
की सेवा कर रहे डिस्पेंसरी के स्टाफ , नर्सों,
सफाई कर्मियों
व डॉक्टरों को चवनप्राश ,सैनिटाइजर, मास्क, डिटॉल
साबुन आदि का वितरण किया गया।
जिला नंबर
4 में जिला अध्यक्ष मनीष भसीन के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
जिनमें से सेक्टर 28 के सभी सफाई कर्मचारियों, हेल्पर, को
चवनप्राश, सेनेटाइजर, बिस्कुट, जिंक, विटामिन सी, फेस कवर, इमन्युटी बूस्टर का वितरण तथा
इंडस्ट्रियल एरिया फेस वन के श्मशान घाट
जहां पर केवल कारोना संक्रमित मृतको
का संस्कार किया जाता है, वहां के कर्मचारियों में पी
पी किट्स, सैनिटाइजर और फेस शिल्डज का वितरण विशेष रहे। युवा
मोर्चा के अध्यक्ष विजय राणा, महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुनीता
धवन, एससी मोर्चा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष नाथीराम मेहरा, अल्पसंख्यक
मोर्चा अध्यक्ष अमजद चौधरी ने अपने अपने मोर्चा की तरफ से कार्यक्रमों का
आयोजन किया । इनके अलावा सभी प्रदेश पदाधिकारियों, सभी
पार्षदों, सभी विभाग व प्रकोष्ठों द्वारा भी कार्यक्रम किये
गए।
No comments:
Post a Comment