इन्वायरॉन्मेंट सॉसायटी ऑफ चंडीगढ़ और इंडिया ने मरे पक्षियों के लिए दिया दो मिनट का शोक और मनाया “विश्व तोता दिवस”
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
सेक्टर 21 की बर्ड सेंचुरी में इन्वायरॉन्मेंट
सॉसायटी ऑफ चंडीगढ़ और इंडिया ने " बाउल ओफ़ लव " अभियान के तहत मनाया
"विश्व तोता दिवस" सर्वप्रथम शनिवार को आँधी के कारण मरे पक्षियों के
लिए दो मिनट का शोक मौन रख कर शुरू किया गया उसके बाद कई मिट्टी के बर्तनों और
अनाज के दानों को रखा गयाl सॉसायटी के सह सचिव हिमांशु जी ने
बताया विश्व तोता दिवस को मनाने का मुख्य लक्ष्य तोतों और अन्य पक्षियों के बारे
में लोगों को जागरूक करना और अलग अलग पक्षियों के बारे में जानकारी देना और सभी
पक्षियों के सरंक्षण के लिए भविष्य में महतवपूर्ण कदम उठाने को लेकर रणनीति बनाई
गईl इस दौरान शहर के पर्यावरणविद एन के झिंगन, बलजिंदर बिट्टू, प्रिन्स मेहरा, रोहन सिंह, रजत आदिवाल, रोहित,
साहिल आनंद, राज जमवाल, हर्षित
सैनी, मोहित जी और स्थानीयवासी उप्पस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment