Friday, 21 May 2021

NT24 NEWS : पानी के दाम कम करने का भाजपा का वादा भी.......

पानी के दाम कम करने का भाजपा का वादा भी महज़ एक जुमला साबित हुआ - ब्लॉक कांग्रेस

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चण्डीगढ़

आज बढ़े हुए पानी के दामों के ख़िलाफ़ सेक्टर 40 बस स्टाप के नज़दीक वार्ड नंबर 9 की ब्लाक कांग्रेस कमेटी की तरफ़ से शांतिपूर्वक ढंग से धरना प्रदर्शन किया गया। यह धरना सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक चला। धरने में सेक्टर 40 के लोगों ने अपना बहुत सहयोग दिया। कोरोना महामारी के चलते मास्क व उचित दूरी को ध्यान में रखते हुए थोड़ी-थोड़ी देर के लिये लिए आकर कई निवासियों ने धरने में बढ़े हुए पानी के दामों पर विरोध जताया। जिसमें मुख्यतः रूप से स्थानीय पार्षद गुरबक्श रावत, ब्लॉक  कांग्रेस कमेटी के प्रधान राकेश बरोटिया, फोसवा के प्रधान वी एन शर्मा, डी एस सैणी, हरबंस सिंह, बी एस रन्धावा, एस के खोसला, एम आर भाटिया, हरीश थापर, हरप्रीत सिंह, इन्द्रजीत सिंह, अनिल शर्मा, बिक्रम बिष्ट, एस आर बाली, चरनजीत शर्मा, नरिनद्र कुमार, अर्जुन सिंह इत्यादि शामिल हुए। सभी ने एक मत से कहा कि चुनाव के समय भाजपा ने 24x7 पानी की सप्लाई के बड़े बड़े वादे किए। सारा दिन तो दूर कि बात है, अब सुरते हाल यह है जो सुबह शाम कि सप्लाई आती है उस में भी ऊपरी मंज़िलों में पानी नहीं पहुँच पाता। साथ ही पानी के दाम 3गुणा धक्केशाही से भाजपा पार्षदों ने बढ़ा दिए, जिस पर जब कांग्रेस ने उनके घरों का घेराव किया तो भाजपा अध्यक्ष ने यू टर्न ले कर पानी के दाम कम करने का वादा किया। पर हाल ही में चण्डीगढ़ के प्रशासक ने पानी के दाम घटाने से साफ़ इनकार कर दिया। इस पर पानी के दाम कम करने का भाजपा अध्यक्ष का वादा भी महज़ जुमला ही साबित हुआ है। अजीब कारगुज़ारियाँ हैं, खुद भाजपा पार्षद पानी के दाम बढ़ाते हैं और फिर खुद ही कम करवाने की नौटंकी करते हैं। लेकिन इस बार भाजपा अपनी ही नौटंकी में फँसती नज़र आ रही है। और लोगों के पानी के बिल बढ़ चढ़ कर आने से लोग नाराज़ हैं। ऐसे आलम में कांग्रेस हर हाल में लोगों के हक़ की आवाज़ उठाती नज़र आ रही है।

No comments: