Wednesday 2 June 2021

NT24 News : 7 जून को रॉक गार्डन से निकाले गए वर्कर रोड...........

 7 जून को रॉक गार्डन से निकाले गए वर्कर रोड डिवीजन  

नंबर के सामने काले  चोले पहन कर करेगे प्रदर्शन

 एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

यूटी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट  एंप्लॉयीज एंड वर्कर्स  यूनियन की मीटिंग यूनियन के प्रधान वीर सिंह की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में फैसला लिया गया कि रॉक गार्डन से निकाले गए  सफाई कर्मचारियों को दोबारा काम  नहीं रखा जा रहा, एक साल से बार बार अस्वाशन दिए जा रहे है। इस लिए 7 जून रोड डिवीजन नंबर 2 के सामने काले चोले पहन कर कोऑर्डिनेशन कमेटी के बैनर तले प्रदर्शन किया जाएगा। 

मीटिंग को संबोधन करते हुए कोऑर्डिनेशन कमेटी आफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के महासचिव राकेश कुमार ने कहा एक साल होने को है किंतू रोड के अधकारियो के लारो का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा, चीफ इंजीनियर कम स्पैशल सेक्रेटरी इंजीनियरिंग सीबी ओझा के  नर्देशो के बावजूद  करोना काल मे निकाले गए  वर्करों को अभी तक वापिस काम पर नहीं लिया गया। चिंता की बात जह है कि  निचले अधकारी  चीफ इंजीनियर के नरदेशो का पालन नहीं कर रहे। जहा जे बताना जरूरी है कि पिशले करोना काल में रॉक गार्डन से निकले सभी वर्करों को अभी तक नौकरी पर नहीं रखा गया अभ  होर वर्करों को निकालना शुरू कर दिया उन्हूने चतावनी दी  कि अगर वादे अनुसार वर्करों को नही रखा गया तो 7 जून को रोड डिवीजन नंबर 2 के सामने काले चोले पहन कर प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जुमेवारी  एक्जीक्यूटिव इंजीनियर रोड डिवीजन नंबर 2 उमेश शर्मा की  होगी।

No comments: