भाजपा चंडीगढ़ लीगल प्रकोष्ठ ने 'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम के तहत राशन किट, सैनिटाइजर एवं मास्क बांटे
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर 'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम के तहत भाजपा
चंडीगढ़ के लीगल सेल ने सोमवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के कर्मचारियों को 225
राशन किट (21 किलो प्रत्येक), 300 सैनिटाइज़र और 1000 मास्क वितरित किए । ये समान हाई
कोर्ट बार एसोसिएशन के कर्मचारियों तथा पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट मुंशी एसोसिएशन के कर्मचारियों में वितरित किया
गया। भारतीय जनता पार्टी पंजाब के महासचिव सुभाष शर्मा के नेतृत्व में
आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अतिरिक्त महाधिवक्ता हरियाणा प्रीतम सिंह
सैनी, के अलावा भाजपा चंडीगढ़ प्रदेश कार्यालय सचिव एडवोकेट
दीपक मल्होत्रा, लीगल सेल संयोजक बर्जेश्वर जसवाल,
सह संयोजक अशोक चौहान, भाजपा अनुशासन समिति
प्रभारी जगजोत लाली , बार अध्यक्ष जीबीएस ढिल्लों,
महासचिव चंचल के सिंगला , कोषाध्यक्ष
परमजीत सिंह, कैट प्रभारी भाजपा, के के
ठाकूर, सह-संयोजक प्रेस और सोशल मीडिया, भाजपा कानूनी विभाग सुश्री रुचि सेखरी, श्रीमती
एकता अरोड़ा, भवजीत सिंह, वरुण बाथ,
कृपाल सिंह ठाकुर आदि मौजूद थे। ततपश्चात मंगलवार को
जिला न्यायालय बार एसोसिएशन, चंडीगढ़ के कर्मचारियों को भी 50
राशन किट (21 किग्रा प्रत्येक) सैनिटाइज़र और
मास्क वितरित किए । इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक बर्जेश्वर जसवाल,
अशोक चौहान, दीपक मल्होत्रा, के अलावा जिला बार एससोसिऐसन के पदाधिकारी एडवोकेट अंकित गुप्ता
उपाध्यक्ष, गगन अग्रवाल सचिव, सुनील
टोनी पूर्व अध्यक्ष और डीसी मित्तल भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भाजपा लीगल सेल के संयोजक बर्जेश्वर जसवाल
ने कहा कि भाजपा लीगल सेल और भाजपा कार्यकर्ता समाज की सेवा करने और संकट के
समय गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहते है।
निःस्वार्थ सेवा भाजपा का मूल सिंद्धान्त है और भाजपा के सभी
कार्यकर्ताओं के लिए सेवा ही संगठन का मंत्र सर्वोपरि है।
No comments:
Post a Comment