Wednesday, 9 June 2021

NT24 News : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत...

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 

वितरण किया राशन

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

शहर में खाद्य आपूर्ति विभाग चंडीगढ़ की तरफ से बीते चार दिनों से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को चंडीगढ़ में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) योजना के तहत आने वाले परिवारों को मई और जून माह के लिए 5 किलोग्राम गेहूं प्रति व्यक्ति प्रति माह दिया जा रहा है। खाद्य आपूर्ति इंस्पेक्टर नीरज घई ने बताया कि रामदरबार फेस 2 में लगभग 3000 परिवारों को उक्त कोटा वितरित किया जा रहा है। जिसमें मंगलवार को 234 परिवारों ने इसका लाभ उठाया है। एक बार में उन्हें प्रति व्यक्ति 10 किलोग्राम गेहूं मुफ्त मिलेगा। लाभार्थियों को कोटा प्राप्त करने के लिए अपने परिवार के किसी भी सदस्य का आधार कार्ड दिखाना होगा। खाद्यान्नों का यह कोटा सब्सिडी की राशि के अतिरिक्त है, जिसे डीबीटी लाभार्थियों को उनके आधार खाते में जमा किया जा रहा है।

No comments: