45 जूनियर टेक्नीशियंस की हायर ग्रेड में हुई प्लेसमेंट
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा 
चंडीगढ़ 
आज एस ई इलेक्ट्रिकल ईआर. रनजीत सिंह हीरा ने 45
जूनियर टेक्नीशियंस ( इलेक्ट्रिशियंस तथा लिफ्ट ऑपरेटरो)  की हायर ग्रेड में प्लेसमेंट की तथा ऑर्डर की
कापी इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन के प्रतिनिधियों को सौंपी। इस मौके पर ईआर. दिनेश
टंडन  एक्जीक्यूटिव इंजीनियर  इलेक्ट्रिकल भी  हाजर थे। इन ऑर्डरों मे 2400 ग्रेड पे वाले वोकरो को 2800 ग्रेड पे तथा 2800 ग्रेड पे वाले वर्करों को 3200 का  ग्रेड पे दिया गयाl जिस से
हर वर्कर की ग्रास सैलरी मे 1200 से अधिक की बड़ोत्री होगी। कोऑर्डिनेशन
कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के महासचिव राकेश
कुमार तथा यूनियन के जनरल सेक्रेटरी वरिंदर बिष्ट ने एस ई इलेक्टिकल का धनवाद किया
।

 
No comments:
Post a Comment