शर्म करो मोदी सरकार गरीबो के मकान तोड़ना बंद करो
भाजपा शाशित चंडीगढ हाउसिंग बोर्ड द्वारा गरीबो के मकानो की तोड़
फोड़
सरड़ से संसद तक भाजपा नेताओ को सत्ता होने के बाद भी ,नही रुकवा पाए तोड़ फोड़
चंडीगढ कॉंग्रेस ने की जोरदार निंदा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
चंडीगढ़ कॉंग्रेस महासचिव शशि शंकर तिवारी ने मौली कॉंप्लेक्स वार्ड
नंबर 7 मे
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा गरीबो के घर की तोड़ फोड़ करने की तिवारी ने निंदा करते
हुऐ कहाँ की, गरीब मजदूर, देहाड़ीदार
ने जरूरत के मुताबिक अपने घरो मे थोड़ा बहुत बदलाव कर लेते है तो, हाउसिंग बोर्ड द्वारा तोड़ फोड़ किया जा रहा है। जिसकी चंडीगढ़ कॉंग्रेस घोर
निंदा करती है। जब कॉंग्रेस की सत्ता थी तो, कॉलोनीवासी अपने जरूरत के मुताबिक घरो के अंदर मे बदलाव करते थे। लेकिन
तोड़ फोड़ तक की नौबत नही आती थी, स्थानीय भाजपा पार्षद जब तोड़
फोड़ हो रहा था तो, वह चाहकर भी नही रुकवा पाए। चुनाव के समय
सिर्फ भाषणो मे ही लुभावने वादे करते रह जाते है। तोड़ फोड़ का विरोध करते हुऐ शशि
शंकर तिवारी,जिला अध्यक्ष रामेश्वर गिरी, ब्लॉक अध्यक्ष लेखपाल, वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता बाल
किशन यादव इत्यादि ने विरोध किया। जिनके मकान तोड़े जा रहे थे, ललन प्रशाद, कृष्णा सिंह, सूरज,
भीर्गुनाथ इत्यादि लोगो ने बताया की बड़ी मेहनत, मजदूरी करके एक एक रूपे इकठ्ठा करके, परिवार बड़ा हो जाने के कारण ,अपने जरूरत के मुताबिक
मकानो मे थोड़ा बहुत बदलाव किए थे जो हाउसिंग बोर्ड द्वारा तोड़ फोड़ कर दिया गया। जब
हम लोगो ने भाजपा नेताओ से बार बार संपर्क किया तो सिर्फ झूठे वादे ही मिले। इस
मौके पर कॉंग्रेस नेताओ ने कहाँ की, जब तक हमारी कॉंग्रेस की
सत्ता थी तो, पूर्णवासीत कॉलोनियों मे पूर्व सांसद एवं
केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल ने 3 मंजिल तक इजाजत दिलवाई
थी। आज भाजपा के सत्ता मे गरीबो के मकानो का तोड़ फोड़ हो रहा है। जो बिल्कुल भी ठीक
नही है। तिवारी ने कहाँ की कॉंग्रेस का सत्ता आते ही, इस पर
पॉलिसी बनाकर तोड़ फोड़ वाला सिस्टम रुकवाया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment