चंडीगढ़ प्रशासन से ई-वाहनों की खरीद पर इंसेंटिव की मांग
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
चंडीगढ़ में थ्री व्हीलर यूनियन के संयोजक जसविंदर ने बताया कि हमें
जानकारी प्राप्त हुई है कि प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए
यूटी प्रशासन ने ई-वाहनों के खरीदारों के लिए वित्तीय प्रोत्साहन का मसौदा तैयार
किया है। प्रस्तावित खरीद प्रोत्साहन केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली मांग
प्रोत्साहन के अलावा हैं। हम सभी ई-वाहन लेना चाहते हैं लेकिन अगर इंसेंटिव जल्द
से बढ़ाये जाएंगे तभी हमारी पहुंच में हो पाएंगे, कहा जसविंदर
ने चंडीगढ़ रिन्यूअल एनर्जी एंड साइंस एंड टेक्नोलॉजी
प्रमोशन सोसाइटी (क्रेस्ट) ने भी ई-वाहनों के लिए पंजीकरण शुल्क माफ करने का
प्रस्ताव किया है। चंडीगढ़ में 2023 तक ई-वाहनों को पहले से
ही रोड टैक्स से छूट दी गई है। प्रस्तावित योजना के अनुसार, प्रति
kWh बैटरी क्षमता वाले पहले 1,000 ई-चार
पहिया वाहनों के खरीदारों के लिए 5,000 रुपये की प्रोत्साहन
राशि की पेशकश की जाएगी । प्रति kWh बैटरी क्षमता वाले पहले 2,000
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के खरीदार के लिए 5,000 रुपये का प्रोत्साहन दिया जाता है। ई-रिक्शा, ई-कार्ट,
ई-ऑटो कंडीशनिंग मॉडल, जिसमें लीड एसिड बैटरी
और स्वैपेबल मॉडल शामिल हैं, जहां वाहन के साथ बैटरी नहीं
बेची जाती है, सहित इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की खरीद के लिए
पंजीकृत मालिकों को 30,000 रुपये की खरीद प्रोत्साहन का
प्रस्ताव है। ई-वाहन कम्पनी से
जुड़े अधिकारी खुशवीर ने बताया कि यूटी प्रशासन
ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए तैयार है। सुखना लेक, सेक्टर
8 मार्केट, सेक्टर 9, रामदरबार और मनीमाजरा समेत 7 प्वाइंट पर कई
चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं। शीघ्र ही चार्जिंग स्टेशनों को चलाने
का ठेका देने के लिए टेंडर निकले जाने की उम्मीद भी है। अक्टूबर तक शहर में कम से
कम 40 इलेक्ट्रिक बसों के आने की उम्मीद है। भारी वाहनों के
लिए चार्जिंग स्टेशन का रखरखाव यूटी परिवहन विभाग द्वारा किया जाएगा ,लेकिन यदि जल्दी ही ई वाहनों पर एक्स्ट्रा इंसेंटिव न मिल पाया तो प्रशासन
के प्लान अधूरे ही रह जाएंगे।
No comments:
Post a Comment