Tuesday, 27 July 2021

Nt24 News : चंडीगढ फूड सप्लाई डिपार्टमेंट भाजपा को कर रही ....

चंडीगढ फूड सप्लाई डिपार्टमेंट भाजपा को कर रही है खुश और जनता को कर रही है गुमराह : तिवारी 

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

चंडीगढ़ कॉंग्रेस महासचिव शशि शंकर तिवारी ने चंडीगढ़ फूड सप्लाई डिपार्टमेंट पर आरोप लगाते हुऐ कहाँ की, फूड सप्लाई डिपार्टमेंट नजदीक निगम चुनाव आते देख, भाजपा को खुश करने के लिए । सेक्टर, गांव, कॉलोनियों के अलग अलग जगह बैनर लगा रखा है की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना मुफ्त राशन, 25 किलो प्रति व्यक्ति जबकि सच्चाई यह है की सिर्फ 25 किलो राशन उसी व्यक्ति को मिलेगा जो BPL कार्ड धारक है जबकि फूड सप्लाई डिपार्टमेंट प्रति  व्यक्ति 25 किलो लिख कर यहाँ भाजपा को खुश कर रहा है, वही जनता को गुमराह कर रहा है । इस मामले को लेकर शशि शंकर तिवारी ने DFSO अशोक कुमार से बात किया तो, उन्होने भी कहाँ की, यह 25 किलो मुफ्त राशन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सिर्फ उसी परिवार को मिलेगा जो फूड सप्लाई मे पंजीकृत है और गरीबी रेखा से नीचे आते है। जब DFSO से यह पूछा गया की आपने चंडीगढ शहर  सेक्टर, गांव, कॉलोनी मे बैनर लगवाकर यह लिखा हुआ है की "प्रति व्यक्ति 25 किलो राशन मुफ्त दिया जाएगा " तो उन्होने कहाँ की यह गलती से छप गया है।राशन तो सिर्फ जो पंजीकृत है उन्ही को मिलेगा। इस बात पर शशि शंकर तिवारी ने नाराज़गी जताते हुऐ, चंडीगढ के उपायुक्त से मांग किया की, जो खाद आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मापतोल विभाग द्वारा जो चंडीगढ मे बैनर लगाकर भाजपा को खुश किया जा रहा है, जनता को गुमराह किया जा रहा है ,वह बिल्कुल गलत है । कॉंग्रेस ने मांग किया की, सबको राशन दिया जाए।  नही तो जो बैनर है उसे तुरंत हटवाया जाए। नही तो चंडीगढ कॉंग्रेस इसके लिए विरोध प्रदर्शन करेगी।

 

No comments: