Thursday, 8 July 2021

NT24 News : कांग्रेस ने कहा कि सत्ता में आए तो लॉयर्स कंपनी के खिलाफ जांच करवाएगी दीपा दुबे....

महिल कांग्रेस शहर के मुद्दों को लेकर शहर भर में बीजेपी के खिलाफ रोड पर धरना प्रदर्शन करेगी : दीपा दुबे

कांग्रेस ने कहा कि हम सत्ता में आएंगे तो पानी के पुराने रेट को लागू करेंगे : सुभाष चावला

कांग्रेस ने कहा कि सत्ता में आए तो लॉयर्स कंपनी के खिलाफ जांच करवाएगी दीपा दुबे

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़

चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की प्रेस वार्ता सेक्टर 35 कांग्रेस भवन में  हुई। जिसमें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सभी फ्रंटियर्स को यह आदेश हुआ है कि बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी पेट्रोल और डीजल के बढ़ते हुए दामो, बिजली के निजीकरण के और बढे हुए पानी के रेटो के खिलाफ, जगह-जगह रोष और धरना प्रदर्शन किया जाए। इसी के तहत ऑल इंडिया महिला कांग्रेस और सुश्री सुष्मिता जी के निर्देशानुसार चंडीगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस ने दिनांक 8 जुलाई को प्रेस मीट करने जा रही है‌जिसमें चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रधान  सुभाष चावला और चंडीगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष  दीपा दुबे  ने आने वाले दिनों के प्रदर्शनों की रूपरेखा मीडिया से सांझा की। सुभाष चावला ने मीडिया से बताया कि 7 से 17 जुलाई तक कांग्रेस का हर पल अलग-अलग डिस्ट्रिक्ट में रोष धरना प्रदर्शन करेगी और इसमें महिला कांग्रेस बढ़-चढ़कर हर समय की तरह साथ देगी क्योंकि बढ़ती हुई महंगाई से सबसे ज्यादा अगस्त आज घर चलाने वाली महिलाएं हैं। चावला जी ने यह भी बोला कि महंगाई पहले भी थी ऑयल के दाम पहले भी ग्लोबली बढे थे पर कांग्रेस ने इस को भली-भांति संभालते हुए करते हुए इसका असर आम जनता पर पडने नहीं दिया। पिछले महीने भी कांग्रेस ने बढ़ते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया था लेकिन गंदी राजनीति करते हुए उन पर पांच FIR. करा दिए गए लेकिन कांग्रेस से डरने वाली नहीं और जन की आवाज बनकर हर समय इन मुद्दों पर अपनी आवाज उठाती रहेगी। चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष दीपा दुबे ने कहा कि जनता की आवाज मोदी सरकार तक पहुंचाने के लिए महिला कांग्रेस कल से शहर के हर कोने में जनता को जागृत करने के लिए महंगाई को लेकर , बेरोजगारी को लेकरबढे हुए पेट्रोल  और डीजल के दाम, पानी के बिलों के दाम , बिजली के निजीकरण को लेकर धरना प्रदर्शन करने जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार पर ये आरोप लगाया कि  आपने 8 सालों में क्या किया ,किस चीज को छोड़ा, ना बच्चों की रोजगार को लेकर कुछ कियापढ़ाई का सत्यानाश हो गया बच्चों की और तो और जिस तरीके से आपने पूरे देश को बेचने पर लगे हुए हो उससे तो यह लगता है कि आपने अपनी जिस प्रकार से चाय की दुकान बेच दी है बस चल वैसे ही देश भी भेज देंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी मैं आपको यह बात कहना चाहती हूं कि आप एक अपनी चाय की दुकान को बेचकर प्रधानमंत्री जरूर बन सकते हैं लेकिन इस देश को जिस प्रकार बेचने पर उतारू हुए हुए हैं उसको देखते हुए आप देश को खत्म कर देंगे और वह दिन दूर नहीं कि जब फिर यह सोने की चिड़िया कहने वाला देश भी दूसरे लोगों के हाथों में आजाएगा लेकिन इस चीज से अगर आप नहीं समझने को तैयार है तो इसमें जनता आपके साथ नहीं खडी। आपके विरोध में खड़ी है क्योंकि हर जन आज त्राहिमाम कर रहा है । आपने किस तरीके से बेरोजगारी और इन दिनों में भी कितने महंगा गैस का सिलेंडर कर दिया, एक ग्रहणी से पूछ कर देखिए वह आपको कितना कोसती होगी। इन प्रदर्शनों के माध्यम से हम यही सचेत करना चाहते हैं कि अगर अभी भी आपकी आंखें नहीं खुली तो तो जनता सड़क पर उतर जाएगी।  आज इतनी महंगाई  बढ़ा दिया है उनको जल्दी से जल्दी नीचे लेकर आए और डीजल और पेट्रोल के दाम मिनिमम रेट के ऊपर दें ताकि लोगों लोगों पर असर ना पड़े। इस मौके पर ममता राणा  और ज्योति हंस जनरल सेक्रेटरी, मीडिया सेल कोऑर्डिनेटरऔर प्रवक्ता स्नेहा सिंह और सोशल मीडिया टीम से सुषमा यादव, निधि, दामिनी,जैसमीन जग्गी और प्रीति मौजूद थे।

No comments: