अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा तीज महोत्सव का आयोजन
ट्राईसिटी की करीब 100 महिलाओं ने सास्कृतिक समारोह के बीच लिया भाग
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन की चंडीगढ़ ईकाई ने अपनी
अध्यक्षा डाक्टर शीनू अग्रवाल की अगुवाई में शनिवार को तीज महोत्सव का आयोजन किया।
मनीमाजरा स्थित कलाग्राम में आयोजित इस कार्यक्रम में ट्राईसिटी की लगभग 100 महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर
पर मुख्यातिथि के रुप मे आये हरियाणा विधान सभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता एवं
उनकी धर्मपत्नी बिमला गुप्ता और पंचकुला के मेयर कुलभूषण गोयल की धर्मपत्नी
श्रीमती अंजु गोयल एवं रंजू प्रसाद ( IPOS) मुख्य
पोस्टमास्टर ने आयोजकों की सराहना करते हुये कहा कि ऐसे आयोजन देश की धरोहर संजोये
रखने में अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं जिससे की आने वाली पीढियां भी देश की
संस्कृति पर गौरवान्वित हो सके। करीब तीन घंटे चले इस प्रोग्राम के बीच कल्चर
परफोरमेंस, तंबोला, गेम्स, ओपन फ्लोर डिस्क और रिफ्रेशमेंट सत्र आयोजित किये गये। इस अवसर पर मौजूद
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की चंडीगढ़ ईकाई के अध्यक्ष आनन्द सिंगला और
महामंत्री प्रदीप बंसल ने अपने सदस्यों को एक सूत्र में पिरोये रखने के लिये निकट
भविष्य ऐसे मिलन समारोह के आयोजन पर बल दिया। महिला सम्मेलन की महासचिव पूजा
मित्तल ,संगठन सचिव शालिनी गोयल, इशु
बंसल , बबिता बंसल सुशील अग्रवाल व सुनील गोयल ने इस
कार्यक्रम को करने में विशेष भूमिका निभायी व आये हुए सभी
अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किय
No comments:
Post a Comment