Wednesday, 18 August 2021

NT24 News : 327 आउट सोर्सेड वर्करों की पुनरनिजुक्ति का रास्ता साफ....

327 आउट सोर्सेड वर्करों की पुनरनिजुक्ति का रास्ता साफ

चीफ इंजीनियर कम स्पैशल सेक्रेटरी इंजीनियरिंग ने टैंडर लगाने का आदेश किया जारी

24 अगस्त को बिजली मुलाजिमों का यूटी सेक्रेटेरिएट के सामने होने वाला पुतला फूंक प्रदर्शन का फैसला लिया वापिस

एन टी24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़ 

इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन का प्रतिनिधिमंडल चीफ इंजीनियर कम स्पेशल सेक्रेटरी इंजीनियरिंग सीबी ओझा  को 327आउट सोर्सेड वर्करों की पुनरनिजुक्ति  के संबंध में मिला । माननीय चीफ इंजीनियर कम स्पेशल सेक्रेटरी इंजीनियरिंग ने यूनियन को जानकारी देते हुए कहा कि सेक्रेटरी इंजीनियरिंग ने 327 आउट सोर्सेड वर्करों की पुनरनिजुक्ति को मंजूरी दे दी हैं तथा एस ई इलेक्ट्रिकल को टैंडर लगाने का आदेश भी दे दिए हैंl जहाँ ये बातना जरूरी है कि इलेक्ट्रिकल सर्किल के अंतरगत  काम कर रहे 327 आउट सोर्सेड वर्करों का टैंडर 30 जून को खतम हो चुका था और इनकी  पुनरनिजुक्ती का मसला लटका हुआ था। यूनियन लगातार रैली प्रदर्शन कर रही थी और अब 24 अगस्त को यूटी सेक्रेटेरिएट के सामने पुतला फूंक प्रदर्शन करने का प्रशाशन को नोटिस दिया था किंतु प्रशाशन ने 13.8.2021 को 327 वर्करों की पुनरनिजुक्ति की मंजूरी दे दी तथा टैंडर लगाने का आदेश भी दे दिया। इस लिए आज इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन की कार्यकारणी ने सेक्रेटरी इंजीनियरिंग विजय के जादे का धन्यवाद करते हुए 24 अगस्त के प्रदर्शन को वापिस ले लिया। आज की मीटिंग में कोऑर्डिनेशन कमेटी के  महासचिव राकेश कुमार , यूनियन के प्रधान, किशोरी लाल, जनरल सेक्रेटरी वरिंदर बिष्ट, यशपाल शर्मा, अवतार सिंह, सुखविंदर सिंह,सीता राम, जसपाल सिंह, दीपक कुमार, चरणजीत सिंह परमुख तौर पर शामल थे।

No comments: