6 सितंबर
के गर्वनर हाउस के घेराव की तयारी जोरो पर इलेक्ट्रिकल
वर्कमैन यूनियन की कई जगह मीटिंगे
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
इलैक्ट्रीकल
वर्कमैन युनियन (रजिः) के आवहांन पर आज बिजली वर्करों की मीटिंगे इलेक्ट्रिकल मेंटिनेंस बूथ सैक्टर.19, सैक्टर 27,आई टी पार्क, हाई कोर्ट, तथा इलेक्ट्रिकल स्टोर सैक्टर 25 मे हुई ।
मीटिंगो को सम्बोधिन करते हुए को-आर्डिनेशन कमेटी
आफ गवर्नमेण्ट एंड एम सी इम्पलाइज एंड वर्करज यू टी चण्डीगढ के , महासचिव श्री राकेश कुमार, युनियन के प्रधान
श्री किशोरी लाल महासचिव वरिंदर बिष्ट ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन
ना तो मुलाजिमों के मसले हल कर रहा है और ना ही गाल बात के लिए तयार है, हम ने बार बार चंडीगढ़ के माननीय प्रशासक वी पी सिंह बदनोर को मिलाजिमो के प्रतिनिधियों से बात करने के लिए गोहार लगाई पर उन्हों ने मिलने का
समय नही दिया, जे चिंता का विषय है कि प्रशासक के पास मुलाजिमों की दुख तकलीफ सुनने का भी समय
नहीं है , अपने पूरे सेवा काल में उन्हों ने ना तो
मुलाजिमों के परमुख मुद्दो को हल किया और ना ही उनको मिलने का समय दिया।
कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ का
डेलिगेशन जब उनको मिलने गया तो सभी लीडरशिप को उठा कर थाने मे बंद कर दिया। उन्हों
ने आगे कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन तथा नगर निगम के अंतरगत काम कर रहे हजारों
आउटसोसर्ड वर्करों का ठेकेदारों द्वारा हो रहा आर्थिक
शोष्ण बन्द नहीं हो रहा है। ठेकेदारों की मनमानी के सामने प्रशाशन कुछ भी करने को असमर्थ हो चुके हैं।
ठेकेदार शरेआम वर्करों की रीइंग्सिमेंट के लिए बड़ी रकमें वसूल रहे हैं पर अधकारी उनके खिलाफ कारवाही से कतरा रहे हैं। जब के माननीय एडवाइजर ने सख्त नर्देश निकाल रखे हैं कि ऐसे ठेकेदारों किलाफ
त्तरूत कारवाही की जाए। पर चिन्ता का का विष्य यह
है यह सब चण्डीगढ़ प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा
है। प्रशासन के आदेश भी लागू नहीं हो रहा, हमे आंदोलन
करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्हों ने प्रशाशन से मांग की कि आउट सोर्सेड
वर्करों के लिए सिक्योर्ड पॉलिसी बनाई जाए ता जो गरीब वर्करों का शोषण बंद हो सके, सैकडो खाली पड़े पदों को जल्द भरा जाए, एबोलिश
पदों को रिवाईव किया जाए, डी ऐ तारूत रिलीज किया जाए, पब्लिक सैक्टर को निजी
कंपनियों को ना बेचा जाए, मृतक के आश्रितो को नौकरी दी
जाए तथा वेतन समय पर ना देने वाले ठेकेदारों के ठेके तरुनत रद्द किए जाए। उन्हों
ने आगे घोषणा की जन संगठनों के साझे मंच, यूनाइटेड फ्रंट ऑफ मास आर्गेनाइजेशंस के आवाहन पर 6 सितंबर को गवर्नर हाउस के घेराव में बिजली मुलाजिम बड़ी संख्या में शामल
होगे। मीटिंगों को प्रमुख तौर पर वरिन्द्र सिंह बिष्ट, किशोरी
लाल, भरत सिंह, जसपाल, दीपक कुमार, नरेश सिंह,सुखविन्द्र
सिंह, बलविन्द्र सिंह आदि ने
संबोधन किया।
No comments:
Post a Comment