Saturday 7 August 2021

NT24 News : भ्रष्टाचारी मंत्री ने गौशाला के नाम पर हड़पी करोड़ों की जमीन - गोबिंदर मित्तल / मलविंदर सिंह कंग.

पंचायती जमीनें हड़पने वाले बलबीर सिद्धू का 13 अगसत को पुतला फूंकेगी आप

भ्रष्टाचारी मंत्री ने गौशाला के नाम पर हड़पी करोड़ों की जमीन - गोबिंदर मित्तल / मलविंदर सिंह कंग

एन टी 24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

मोहाली

अगर सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू की गउओं की सेवा करने की इतनी ही इच्छा ही थी तो जिले में पहले से चल रही सरकारी गौशालाओं  का नवीनीकरण का काम करते । लेकिन उनकी इच्छा तो करोड़ों रुपए की जमीन हड़पने की है। यह आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के जिला मोहाली के नेताओं ने ऐलान किया कि पार्टी की ओर से 13 अगस्त को बलबीर सिंह सिद्धू के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। शनिवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला प्रधान गोबिंदर मित्तल तथा नेता मलविंदर सिंह कंग  ने कहा कि मोहाली के विधायक तथा सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने गौशाला बनाने के नाम पर बलौंगी में करोड़ों रुपए की पंचायती जमीन हड़पी है। उन्होंने कहा कि पंचायत से जमीन लेने के लिए सेहत मंत्री द्वारा बनाए ट्रस्ट में अपने ही भाई मेयर जीती सिद्धु के पीए और करीबियों को मेंबर बनाया है। कंग ने सिद्धू के बलोंगी पंचायत की आमदनी बढ़ाने को लेकर दिए गए 25 हजार रुपए प्रति एकड़ की रकम महज ड्रामा  करार दिया। जिला प्रधान गोबिदंर मित्तल ने आरोप लगाया कि अगर उनका गउओं की सेवा करने का मन था, तो सिद्धू मोहाली में पहले से मौजूद सरकारी गौशाला का नवीनीकरण करते। आप नेताओं ने कांग्रेसी मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू पर जमीन माफिया बनकर पंचायती और शामलाट जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया। जिसके खिलाफ आम आदमी पार्टी 13 अगस्त को उनका पुतला फूक कर रोष जाहिर करेगी। इस मौके पर जिला सचिव प्रभजोत कौर, पंजाब चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनीत वर्मा, संयुक्त सचिव पंजाब डॉ. सनी अहलूवालिया और गुरमेज सिंह काहलों मौजूद थे।

 

No comments: