गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी, ड्रग माफिया तथा किसानों के मुद्दे को नजरअंदाज करना सुखबीर बादल का एजेंडा महज धोखा - हरपाल सिंह चीमा
दस साल पंजाब को लूटने वाले ही आज पंजाब को बचाने की कर रहें हैं बात - मीत हेयर
एन
टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
बठिंडा/ चंडीगढ़
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के वरिष्ठ नेता और नेता विपक्ष हरपाल
सिंह चीमा ने सुखबीर बादल के 13 सूत्री एजेंडा
में पंजाब के ज्वलंत मुद्दे जिसमें गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी,ड्रग माफिया तथा किसानों का मामले को नजरअंदाज करने के आरोप लगाए हैं।
बठिंडा में प्रेस कान्फ्रैंस को संबोधित करते हुए हरपाल सिंह चीमा, विधयाक मीत हेयर, विधायिका रूपिंदर कौर रूबी ने कहा
कि बादलों की सत्ता की भूख ने पंजाब के मुख्य मुद्दों को ही अपने एजेंडा से गायब
कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि सुखबीर बादल पंजाब की भोली भाली जनता
को झूठे सपने दिखाकर सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं, जोकि
अब मुमकिन नहीं है। दरअसल सत्ता से पांच साल दूर रहे बादल-मजीठिया परिवार पंजाब के
प्राकृतिक संसाधनों और आय के स्रोतों को लूटने के लिए आतुर हैं। विधायक चीमा ने
आगे कहा कि सुखबीर बादल के 13 सूत्री एजेंडा में राज्य
में माफिया शासन को खत्म करने, बेअदबी मामले पर न्याय दिलाने,
बिजली समझौते रद्द करने और किसानों और मजदूरों का कर्ज माफ करने का
जिक्र तक नहीं किया। चीमा ने कहा कि पंजाब में ड्रग माफिया, ट्रांसपोर्ट
माफिया, केबल माफिया, बालू माफिया और
शराब माफिया आदि सब अकाली दल और सुखबीर बादल की देन है। यही कारण है कि आज पंजाब 3
लाख करोड़ रुपये के कर्ज के बोझ तले दब गया है। जिसका खामियाजा
पंजाब की जनता को उठाना पड रहा है। उन्होंने आगे कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह और
नवजोत सिद्धू आज सुखबीर बादल द्वारा बनाए गए माफिया राज का नेतृत्व कर रहे हैं।
उन्होंने सुखबीर बादल पर उनकी सरकार के समय श्री गुरु ग्रंथ साहिब
की बेअदबी को लेकर इंसाफ की मांग कर रहे सिखों का कत्लेआम करने के भी आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को आज तक इन मामलों में न्याय नहीं
मिल पाया है। इसके अलावा बादलों के शासन में कर्ज में दबे हजारों किसानों और
मजदूरों ने आत्महत्या कर ली थी। इतना ही नहीं बादलों की ड्रग माफिया को दी पनाह के
कारण आज पंजाब का युवा नशे की जद में चला गया है। यही कारण है कि आज
अकाली दल और सुखबीर बादल ने पंजाबियों का भरोसा खो दिया है। यही नहीं
पंजाब की जनता का अकालियों के प्रति गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि लोगों ने गांव
में बादलों व उनके नेताओं की एंट्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, आप विधायक व यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष मीत हेयर ने सुखबीर बादल के घोषणा
पत्र को लेकर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि दस साल तक पंजाब को लूटने वाले ही आज
पंजाब को बचाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि एसजीपीसी में काबिज बादल
परिवार एक तरफ तो युवाओं को नौकरी देने के झूठे वादे कर रहा है। वहीं दूसरी ओर वह
अपने ही मेडिकल कॉलेजों के छात्रों से 15 लाख रुपये बतौर फीस
वसूल रहे हैं। उन्होंने आगे बोलते हुए सुखबीर बादल से पंजाब में चल रही उनकी सभी
बसों के परमिट को आम जनता को सौंपने की मांग की। इस मौके पर विधायक रुपिंदर
रूबी, नील गर्ग जिला अध्यक्ष बठिंडा शहरी, गुरजंत सिंह सिवियां जिला अध्यक्ष बठिंडा ग्रामीण, नवदीप
सिंह जिदा प्रदेश उपाध्यक्ष कानूनी प्रकोष्ठ, राकेश पुरी
राज्य संयुक्त सचिव, एडवोकेट गुरलाल सिंह राज्य संयुक्त सचिव,
बलजिंदर सिंह बराड़, जगरूप सिंह गिल, सुखबीर सिंह बराड़, अमरदीप सिंह राजन जिला अध्यक्ष
युवा विंग, जतिंदर सिंह भल्ला जिला अध्यक्ष किसान विंग,
बलदेव सिंह जिला अध्यक्ष पूर्व सैनिक विंग, एडवोकेट
गुरप्रीत सिंह सिद्धू जिला अध्यक्ष कानूनी प्रकोष्ठ, परमजीत
कौर, मलकीत कौर, जसवीर कौर, हरजिंदर कौर, रूपिंदर कौर, अमृत
अग्रवाल, महेंद्र सिंह फुल्लो मीठी, बलजीत
सिंह बाली, गोबिंदर सिंह, भूपिंदर बंसल,
जोगिंदर काका, जनार्दन महियो, रघुवीर सिंह मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment