चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के होस्टल का टी वी हॉल 21 हाकियों से सज कर तैयार
लाइव देखेंगे बेल्जियम से सेमीफाइनल मुकाबला चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी
के स्टूडेंट्स
स्वर्ण पदक के बहुत करीब’’ चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी द्वारा ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुँची भारतीय हॉकी टीम को मुबारकबाद
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के स्टूडेंट्स अपने होस्टल के टीवी हाल को पूरा दिन
दुल्हन की तरह सजाने में लगे रहे ,स्पोर्ट्स
कॉर्नर सेक्टर 22 के सुनील
द्वारा दी हुई 21 हाकियों से सजा रहे हैं,
गुब्बारे, बंटिंग्स ,वगैरा
के साथ दुल्हन की तरह हॉल को कल 3:00 बजे के लिए तैयार किया
जा रहा है। चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के स्टूडेंट्स ने ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुँची
भारतीय हॉकी टीम को मुबारकबाद देते हुये कहा कि हम स्वर्ण पदक के बहुत करीब पहुँच
गए हैं, टीम को चीयर अप करने को ततपर हैं स्टूडेंट्स । टोक्यो
ओलंपिक में हॉकी टीम की ब्रिटेन के विरुद्ध जीत के बाद स्टूडेंट्स ने कहा कि ,
‘‘भारतीय टीम द्वारा ओलंपिक में दिखाए शानदार प्रदर्शन से भारतीय
पुरुष हॉकी टीम 1980 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुँची
है। हम ओलंपिक स्वर्ण पदक के करीब पहुँच चुके हैं। ओलंपिक में खेल रहे पंजाब को
चीयर अप करने को हम पूरी तरह तैयार हैं।’’ एकेडमी के
कोऑर्डिनेटर ने कहा कि ओलंपिक की चोटी की 4 टीमों में भारतीय
पुरुष हॉकी टीम का पहुँचना गर्व की बात है।’’ उन्होंने कहा
कि आज के मैच में भी तीनों ही गोल पंजाब के खिलाडिय़ों ने किये और इनसे आगे भी हमें
बहुत उम्मीद है। चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी ने भारतीय हॉकी टीम को 3 अगस्त को बेल्जियम के खिलाफ होने वाले मैच के लिए भी शुभकामनाएँ दीं।
उन्होंने उम्मीद जताई कि बेल्जियम को पहले भी हरा चुकी भारतीय हॉकी टीम विजेता हो
कर उभरेगी।
No comments:
Post a Comment